ICC Champions Trophy 2017: युवराज सिंह बुखार के कारण प्रशिक्षण सत्र में नहीं हो पाए मौजूद

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम के लिए उस वक़्त बुरी खबर आई, जब स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह दो घंटे के ट्रेनिंग सेशन में टीम इंडिया के 14 सदस्य दल के साथ लॉर्ड्स के क्रिकेट मैदान पर शामिल नहीं हो पाए, वहीँ उनकी अनुपस्थिति का कारण बुखार को बताया जा रहा है। Mumbai Mirror की रिपोर्ट के अनुसार "युवराज सिंह बुखार की वजह से अपनी टीम के अन्य साथी खिलाड़ियों के साथ दो घंटे के प्रशिक्षण सत्र में मौजूद नहीं हो सके।" गौरतलब है कि 1 जून से इंग्लैंड में आयोजित होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई चयन समिति ने भारत की मजबूत टीम का ऐलान किया था, जिसमें कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, वहीँ कप्तान विराट कोहली भी इंग्लैंड दौरे को लेकर काफी संतुष्ट हैं। कुछ समय पहले विराट कोहली ने एक बयान में कहा था कि वह अपने पुराने खराब प्रदर्शन को भुलाकर आगामी टूर्नामेंट में जमकर रन बनाना चाहते हैं। दूसरी तरफ टीम इंडिया के ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीमित ओवरों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की थी, लेकिन इंग्लैंड की परिस्थितियां भारत से बिलकुल अलग हैं, जहां भारत में टर्निंग विकेट देखने को मिलती हैं, वहीँ इंग्लैंड की पिचें तेज़ गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती हैं। भारत के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को अपनी टीम की बल्लेबाजी के बारे में कहा था "अब हम एक संतुलित टीम हैं। हमारे पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं और बल्लेबाजी में गहराई है। इसका सबूत हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई एकदिवसीय सीरीज में देखने को मिला था।" हमें अपनी टीम के मध्य और निचले क्रम की बल्लेबाजी को मजबूत करने की जरूरत थी, जिसमें टीम सफल हुई है।" आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत चार जून को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगा।