भारत के दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह बुखार के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ कल ओवल में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के वॉर्म-अप मैच से बाहर हो गये हैं। युवराज ने इससे पहले आज भारतीय टीम के साथ लॉर्ड्स के प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया था और ये अंदाज़ा था कि शायद वो न्यूजीलैंड के खिलाफ न खेलें। अब इस बात की पुष्टि हो गई कि युवराज कल के मुकाबले में नहीं खेलेंगे। भारतीय टीम ने आज दो घंटे अभ्यास किया था।
1 जून से इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होगी और भारतीय टीम गत-विजेता होने के नाते बढ़िया प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी। प्रमुख टूर्नामेंट से पहले अभी सभी टीमें वॉर्म-अप मैचों में हिस्सा ले रही है और भारतीय टीम कल न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वॉर्म-अप मैच खेलेगी। 30 मई को दूसरे वॉर्म-अप मैच में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा। 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम इस बार अपने अभियान की शुरुआत 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से करेगी। इसके बाद 8 जून को भारत का सामना श्रीलंका और 11 जून को दक्षिण अफ्रीका से होगा। युवराज की गैर-मौजूदगी में दिनेश कार्तिक के पास खुद को साबित करने का एक बढ़िया मौका होगा। अगर कार्तिक अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो फिर टीम मैनेजमेंट को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या युवराज समय रहते फिर से ठीक होकर टीम में लौटेंगे या नहीं? अगर इस वायरल बुखार से जल्द नहीं उबर पाते हैं, तो फिर भारतीय टीम में उनकी जगह दिनेश कार्तिक को ही मिल सकती है। भारतीय टीम कल न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने इंग्लैंड दौरे की शुरुआत जीत से करना चाहेगी और कप्तान विराट कोहली को ये भी उम्मीद होगी कि उनके सभी प्रमुख खिलाड़ी अपने सबसे अच्छे फॉर्म में रहें। खुद कोहली के ऊपर एक अच्छी पारी खेलने की जिम्मेदारी रहेगी।NEWS ALERT: @YUVSTRONG12 is making steady progress from viral fever. No major health concerns. He will miss the first warm-up #CT17pic.twitter.com/JjCxGADgsL
— BCCI (@BCCI) May 27, 2017