पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मुकाबला था, जिसके परिणाम का इन्तजार भारत भी कर रहा था। पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और 40 रन उनके 3 विकेट गिर गये थे। पिच के धीमा खेलने का असर ये था कि कप्तान युनिस खान ने 49 गेंदों में 18 रन बनाये थे। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा मोहम्मद युसूफ ने 45 रन बनाये और पाक की पारी 205/6 पर समाप्त हुई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 31 में ओवर में दो विकेट पर 140 रन बनाये। मैदान पर कप्तान पोंटिंग और माइक हसी थे। लेकिन देखते-देखते ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 46 ओवर में 187/8 हो गया था। मोहम्मद आसिफ और सईद अजमल की शानदार गेंदबाज़ी ने पाक की मैच सम्पूर्ण वापसी करवा दी। हसी ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाये लेकिन कैलम फर्गुसन, कैमरून वाइट, जेम्स होप्स और मिचेल जॉनसन ने तो दोहरे अंक में भी नहीं पहुंचे थे। लेकिन ब्रेट ली और नाथन हौरित्ज़ ने ऑस्ट्रेलिया की न सिर्फ मैच में वापसी कराई बशर्ते जीत भी दिलाई। अंतिम ओवर में 4 रन बनाने थे, गेंदबाज़ी करने उमर गुल आये और उन्होंने पहली 5 गेंदों में मात्र 3 रन दिए लेकिन आखिरी गेंद पर विकेटकीपर अकमल का थ्रो स्टंप पर नहीं लगा जिसकी वजह से बाई के रूप में रन दौड़कर ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल कर ली।