आधुनिक एकदिवसीय क्रिकेट में ये मैच गेंदबाजों के दबदबे के लिए याद किया जाता रहेगा। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी की थी। लेकिन न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों ने लंका के 6 बल्लेबाजों को 82 रन पर पवेलियन वापस भेज दिया था। काइल मिल्स ने पहली ही गेंद पर विकेट लिया था। उसके बाद मिचेल मैक्लेंघन, नाथन मैकुलम और डेनियल वेटोरी ने भी श्रीलंकाई बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। कुमार संगकारा ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाये थे। मैच की सबसे साझेदारी 36 रन की थी। श्रीलंका की पूरी टीम 138 रन पर ऑलआउट हो गयी थी। मैक्लेंघन ने 43 रन देकर 4 विकेट लिए थे। जवाब में कीवी टीम का पहला विकेट 48 रन पर गिरा लेकिन उसके बाद 80 रन पर 6 विकेट हो गया। मार्टिन गुप्टिल ने तेजी से 25 रन बनाये थे। लेकिन शमिंडा एरंगा, मलिंगा के अलावा स्पिनर हेराथ और तिलकरत्ने दिलशान ने न्यूज़ीलैंड की बल्लेबाज़ी को हिला कर दिया था। ब्रेंडम और नाथन मैकुलम ने कुछ देर संघर्ष किया था। लेकिन मलिंगा ने इन दोनों को बेहतरीन यॉर्कर गेंदों से आउट कर दिया था। कीवी टीम के 8 विकेट गिर चुके थे और जीत के लिए उन्हें 17 रनों की दरकार थी। मलिंगा ने 34 रन देकर 4 विकेट लिए थे। मिल्स रनआउट हो गये और स्कोर 134/9 हो गया। लेकिन साउथी और मैक्लेंघन ने अपनी टीम को एक विकेट से जीत दिला दी।