ICC Champions Trophy: इतिहास के 5 यादगार मुकाबले, पार्ट-2

दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज (कार्डिफ, 2013)

ये मैच 31 का कर दिया गया था, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने 230/6 रन का स्कोर बनाया। जिसमें कोलिन इनग्राम ने 73 और डीविलियर्स, डूप्लेसिस और डेविड मिलर ने अच्छी पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी 6 ओवर में 58 रन बनाये थे। डीविलियर्स ने जेपी डुमिनी से गेंदबाज़ी की शुरुआत कराई। क्रिस गेल 27 गेंदों पर 36 रन बनाकर आउट हो गये। उसके बाद विंडीज का स्कोर 104/4 हो गया लेकिन अनुभवी मार्लोन सैमुएल्स और पोलार्ड ने 6 ओवर में 58 रन जोड़ वेस्टइंडीज को मैच में बनाये रखा। एक समय जब लग रहा था कि कैरेबियाई टीम इस मुकाबले को आसानी से जीत लेगी, लेकिन तभी डेल स्टेन ने सैमुएल्स को आउट कर दिया और उसके तीन ओवर बाद पोलार्ड भी आउट हो गये। वेस्टइंडीज का स्कोर 26 ओवर में 190/6 था। उसके बाद बारिश आने से मैच का नतीज डकवर्थ-लुईस नियम से टाई आया। दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गया। लेकिन नतीजा बदल जाता अगर पोलार्ड आउट न होते।

App download animated image Get the free App now