2013 में बारिश के चलते ये फाइनल मैच 20 ओवरों का हुआ, जिसमें शिखर धवन ने तेजी से 31 रन की पारी खेली। लेकिन पूरी टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। रवि बोपारा ने 20 रन देकर 3 विकेट लिए थे। भारत का स्कोर 13 ओवर में 66/5 रन था। उसके बाद विराट कोहली और जडेजा ने तेजी से बल्लेबाज़ी की। विराट कोहली ने 43 और जडेजा ने 33 रन बनाये और भारत ने इंग्लैंड के सामने 129/7 का लक्ष्य रखा। जवाब में इंग्लैंड के लिए आर आश्विन और जडेजा दुस्वप्न साबित हुए। इंग्लैंड का स्कोर एक समय 46/4 था। लेकिन बोपारा और इयोन मॉर्गन ने 9 ओवर में 64 रन की साझेदारी की। इंग्लैंड की जीत साफ़ नजर आ रही थी, उन्हें मात्र 16 गेंदों में 20 रन बनाने थे। लेकिन एमएस धोनी ने अचानक इशांत शर्मा को गेंद सौंपकर सबको चकित कर दिया और हो भी क्यों न इशांत ने लगातार दो गेंदों में 2 विकेट लेकर मैच का रुख भारत की तरफ मोड़ दिया। उसके बाद आश्विन और जाडेजा ने बाकी का काम भारत के लिए आसान बना दिया और भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का ये फाइनल मुकाबला 5 रन से जीत लिया।