आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 1998 में बांग्लादेश में हुई थी, लेकिन तब इसे विल्स इंटरनेशनल के नाम से खेला गया था। उसके बाद केन्या में 2000 में हुए टूर्नामेंट को आईसीसी नॉक आउट के नाम से खेला गया। 2002 के बाद से इस टूर्नामेंट का नाम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी हो गया, जो अभी तक बरकरार है। अभी तक कुल मिलाकर आठ बार ये टूर्नामेंट खेला गया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और भारत ने सबसे ज्यादा 2 बार ये खिताब जीता है।
आइये फोटो गैलरी के जरिये चैंपियंस ट्रॉफी की हर विजेता टीम पर नजर डालते हैं:
#1 1998 विल्स इंटरनेशनल कप (बांग्लादेश)
दक्षिण अफ्रीका ने फाइनल में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराकर ख़िताब जीता था। जैक्स कैलिस मैन ऑफ़ द फाइनल और प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट रहे थे।
#2 2000 आईसीसी नॉक आउट (केन्या)
न्यूजीलैंड ने फाइनल में भारत को 4 विकेट से हराकर ख़िताब जीता था। क्रिस केर्न्स मैन ऑफ़ द फाइनल थे।
#3 2002 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (श्रीलंका)
बारिश के कारण फाइनल मुकाबला लगातार दो दिन रद्द हो गया और भारत एवं श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित किया गया।
#4 2004 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (इंग्लैंड)
वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को फाइनल में 2 विकेट से हराकर ख़िताब जीता था। इयान ब्रैडशॉ मैन ऑफ़ द फाइनल और रामनरेश सरवन प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट थे।
#5 2006 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (भारत)
ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराकर ख़िताब जीता था। शेन वॉटसन मैन ऑफ़ द फाइनल और क्रिस गेल प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट थे।
#6 2009 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (दक्षिण अफ्रीका)
ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर ख़िताब जीता था। शेन वॉटसन मैन ऑफ़ द फाइनल और रिकी पोंटिंग प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट थे।
#7 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (इंग्लैंड)
भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को 5 रनों से हराकर ख़िताब जीता था। रविन्द्र जडेजा मैन ऑफ़ द फाइनल और शिखर धवन प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट थे।
#8 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (इंग्लैंड)
पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को 180 रनों के बड़े अंतर से हराकर ख़िताब जीता। फखर ज़मान मैन ऑफ़ द फाइनल और हसन अली प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट रहे।