ICC Champions Trophy Winners Listआईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 1998 में बांग्लादेश में हुई थी, लेकिन तब इसे विल्स इंटरनेशनल के नाम से खेला गया था। उसके बाद केन्या में 2000 में हुए टूर्नामेंट को आईसीसी नॉक आउट के नाम से खेला गया। 2002 के बाद से इस टूर्नामेंट का नाम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी हो गया, जो अभी तक बरकरार है। अभी तक कुल मिलाकर आठ बार ये टूर्नामेंट खेला गया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और भारत ने सबसे ज्यादा 2 बार ये खिताब जीता है।आइये फोटो गैलरी के जरिये चैंपियंस ट्रॉफी की हर विजेता टीम पर नजर डालते हैं:#1 1998 विल्स इंटरनेशनल कप (बांग्लादेश)1998 विल्स इंटरनेशनल कपदक्षिण अफ्रीका ने फाइनल में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराकर ख़िताब जीता था। जैक्स कैलिस मैन ऑफ़ द फाइनल और प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट रहे थे।