आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को भारत के खिलाफ खेले जाने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका लग सकता है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि टीम इंडिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डीविलियर्स के खेलने को लेकर संदेह बरक़रार है, जहां उनको अपनी फिटनेस साबित करने के लिए एक फिटनेस टेस्ट से गुज़रना होगा। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान और विश्व के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक एबी डीविलियर्स बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ चोटिल हो गए थे, वहीँ उनको फील्डिंग के दौरान खासी परेशानी पेश हो रही थी। पाकिस्तान ने इस मैच को डकवर्थ-लुईस नियम की सहायता से 19 रनों से जीता था, जिसके बाद पाकिस्तान टीम को महत्वपूर्ण 2 अंक प्राप्त हुए। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में प्ले-ओफ़ की दौड़ में बने रहने के लिए पाकिस्तान को यह मैच जीतना बेहद ज़रूरी था। सूत्रों के अनुसार, "एबी डीविलियर्स की चोट गंभीर नज़र आ रही है, जिसके लिए उन्हें भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले एक फिटनेस टेस्ट से गुज़रना होगा। टीम इंडिया के खिलाफ एबी के खेलने को लेकर संदेह बना हुआ है।"
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 96 रन से पराजित किया था, जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान को 124 रन से हराया और फिर पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से हराकर सभी को चौंका दिया, वहीँ गुरुवार को श्रीलंका ने भारत को 7 विकेटों से हराकर ग्रुप बी के बाकी मैचों को क्वार्टर फाइनल जैसा बना दिया है। दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।