मैच : 15 | विकेट : 28 | औसत : 17.25 | इकॉनमी : 4.29 | बेस्ट : 4-30 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ख़िलाड़ी न्यूज़ीलैंड के काइल मिल्स है। कीवी गेंदबाज ने 15 मैचों में 28 विकेट लेकर यह मुकाम हासिल किया है। 2006 में मिल्स ने 11 के औसत से 10 विकेट चटकाए थे साथ ही अगले संस्करण में 9 विकेट लेकर न्यूज़ीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल तक पहुँचाया था। वह न्यूज़ीलैंड के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं। महज 4.29 के औसत से उन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 28 विकेट अपने नाम किये हैं। हर मैच में 2 विकेट अपने नाम करने वाले इस गेंदबाज ने सभी को अपने खेल से प्रभावित कर ऑल टाइम XI में जगह बनाई है। मर्विन डिल्लन मैच : 07 | विकेट : 19 | औसत : 16.68 | इकॉनमी : 4.66 | बेस्ट : 5-29 वेस्टइंडीज में हमें एक से एक बेहतरीन तेज गेंदबाज देखने को मिले हैं। मर्विन डिल्लन सबकी नजरो में शायद ना आये हों लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन से उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट में वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाजों का किरदार बनाये रखा है। डिल्लन ने चैंपियंस ट्रॉफी में वेस्ट इंडीज की तरफ से महज 7 मैच ही खेले है लेकिन उन्होंने 4,5 के औसत से 19 विकेट लेकर अपनी गेंदबाजी के हुनर को दिखाया है। 2004 में वेस्टइंडीज को ख़िताब दिलाने में उनका अहम किरदार था। इसी दौरान उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ (5-29) गेंदबाजी भी की थी। ग्लेन मैक्ग्रा मैच : 12 | विकेट : 21 | औसत : 19.61 | इकॉनमी : 4.03 | बेस्ट : 5-37 ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 वर्ल्ड कप जीताने में अपना योगदान देने वाले ग्लेन मैकग्रा ने चैंपियंस ट्रॉफी में भी बेहतरीन गेंदबाजी की है। 12 मैचों में 21 विकेट लेने वाले मैकग्रा ने मात्र 4 के इकोनमी रेट से रन दिए हैं। 2002 में उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे उम्दा गेंदबाजी की थी, उन्होंने 5 विकेट लेकर महज 37 रन दिए थे।