भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह चैंपियंस ट्रॉफी में अपना चयन नहीं हो पाने को लेकर खासे निराश नज़र आ रहे हैं, जहां हाल ही में उन्होंने एक इन्टरव्यू के दौरान अपनी अप्रसन्नता को ज़ाहिर किया है, वहीँ उन्होंने सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर का चयन नहीं हो पाने को लेकर भी अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि हम दोनों ने आईपीएल 2017 में अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बावजूद भी हमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिल सकी। बकौल, हरभजन सिंह "आईपीएल जैसे टूर्नामेंटों में खेलने का मकसद, अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टीम में जगह बनाना होता है, जैसा कि गौतम गंभीर ने आईपीएल में सबसे ज़्यादा रन बनाए, जिसके बाद भी उनको भारत की राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिल सकी।" इसके बाद उन्होंने कहा "मुझे उम्मीद थी कि चैंपियंस ट्रॉफी में मेरा चयन ज़रूर होगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।" उन्होंने कहा "मेरी उम्मीदों पर अभी विराम नहीं लगा है, मुझे भरोसा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मेरा चयन अब भी हो सकता है।" ऑफ़ स्पिनर ने कहा "रविचंद्रन अश्विन फिट होंगे, तब वह ज़रूर खेलेंगे, अगर ऐसा नहीं हो पाया, तो मुझे खेलने का मौका मिल सकता है।" इसके अलावा हरभजन ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के बारे में कहा "मुझे भरोसा है कि वह आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करेंगे और जमकर रन बनाएँगे।" आपको बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया के स्पिनर हरभजन सिंह आईपीएल के फाइनल मुकाबले में नहीं खेल सके थे, जिसको लेकर भी उन्होंने अपनी निराशा व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था "बेशक, फाइनल में नहीं खेलने से मुझे काफी निराशा हुई है, लेकिन यह सब हमारे हाथ में नहीं है, मैं टीम प्रबंधक के इस फैसले का इस्तक़बाल करता हूँ। आखिरी बार मैं मुंबई इंडियंस की एकादश का हिस्सा रहा था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया। मैं इस बात को भुलाना चाहता हूँ।" भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड दौरे पर रवाना हो चुकी है, जहां उसको अपना पहला मुकाबला 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है।