ICC Champions Trophy 2017: भारत के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद शाहिद अफरीदी निराश

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने हाल ही में टीम इंडिया की तारीफ की है, वहीँ उन्होंने पाकिस्तान के भारत के खिलाफ प्रदर्शन को काफी बेकार बताया है। अफरीदी ने कहा भारतीय टीम ने शानदार क्रिकेट खेला, लेकिन पाकिस्तान टीम का प्रयास बेहद खराब था। भारत के खिलाफ मिली 124 रनों की हार के बाद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अपनी निराशा व्यक्त की है। बकौल, शाहिद अफरीदी, "पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बहुत खराब रहा। इस बात को भूल जाना लाज़मी होगा। वर्तमान में पाकिस्तान, भारत के मुकाबले काफी कमज़ोर टीम है। उन्हें अपने खेल पर अच्छी तरह ध्यान केन्द्रित करने की ज़रुरत है। पाक की इस शर्मनाक हार के बाद मुझे काफी निराशा हुई है। इसको मैं भूलना चाहता हूं।" उसके बाद उन्होंने कहा, "मैं समझता हूं कि भारतीय टीम का प्रदर्शन क़ाबिल-ए-तारीफ रहा, लेकिन पाकिस्तान का प्रयास बहुत खराब था। मुझे अपनी टीम से इस बात की उम्मीद बिलकुल नहीं थी।" आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में रविवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 124 रन से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी, वहीँ मौजूदा टूर्नामेंट में पाकिस्तान का भी यह पहला मुकाबला था। इस शाही जीत में टीम इंडिया के हर एक खिलाड़ी का अच्छा योगदान रहा, लेकिन सबसे बड़ा हाथ सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (91), विराट कोहली (81*) और युवराज सिंह (53) का रहा, जिन्होंने शानदार पारियां खेलकर अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। जवाब में पाकिस्तान की तरफ से अजहर अली ने अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन उसके नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे। इसके अलावा भारतीय गेंदबाजों ने भी अपनी खतरनाक गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए पाक बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया, जिसकी बदौलत पाकिस्तान टीम 33.4 ओवरों में 164 रन बनाकर सिमट गई। विपक्षी टीम के गेंदबाजों की जमकर पिटाई लगाने वाले टीम इंडिया के बल्लेबाज़ युवराज सिंह को मैन ऑफ़ द मैच के पुरस्कार से नवाज़ा गया।

Edited by Staff Editor