लगभग दो महीनों तक लगातार चला क्रिकेट का त्यौहार इंडियन प्रीमियर लीग खत्म हो चुका है। आईपीएल के बाद 1 जून से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी शुरू होने वाली है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है। 15 सदस्यों की भारतीय टीम पर अपने ख़िताब को बचाने का अच्छा मौका है। आईपीएल में अनेकों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें ख़ास बात रही भारतीय युवा खिलाड़ियों की जिन्होंने अपनी प्रतिभा से सभी का दिल जीता है। आईपीएल में खेलने वाली 8 टीमों में से कितने खिलाड़ियों ने किस टीम से अपनी जगह भारतीय टीम में बनाई है, उनपर स्पोर्ट्सकीड़ा की एक नजर: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से 2 खिलाड़ियों ने भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई है। विराट कोहली और केदार जाधव भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे। एक तरफ कोहली को भारतीय टीम की कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है, तो वहीँ दूसरी तरफ केदार मिडिल ऑर्डर में उपयोगी बल्लेबाज साबित हो सकते हैं। दोनों का आईपीएल में प्रदर्शन प्रतिभा के अनुसार औसत रहा है, जिसके कारण रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को इस आईपीएल में सिर्फ 3 ही जीत मिल पाई है। कोहली और जाधव ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। राइजिंग पुणे सुपरजायंट पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को पुणे की तरफ से भारतीय टीम में शामिल किया गया है। आईपीएल में धोनी का बल्ला कुछ मैचों में अच्छा चला लेकिन अपनी विस्फोटक पारी के लिए जाने वाले इस ख़िलाड़ी ने ज्यादा उम्दा प्रदर्शन नहीं किया है। रहाणे का बल्ला भी खामोश ही रहा है। दोनों का फॉर्म में आना भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में लाभदायक होगा। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में धोनी ने अच्छा प्रदर्शन किया था, तो रहाणे ने एक ही मैच खेला जिसमें वह असफल रहे थे। पुणे की तरफ से रविचंद्रन अश्विन भी खेलते हैं, लेकिन उन्होंने इस आईपीएल में एक भी मैच नहीं खेला है। काफी लम्बे चले घरेलू सीजन के कारण उनको आराम दिया गया था। इंग्लैंड के खिलाफ अश्विन का प्रदर्शन औसत ही रहा था। मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को मुंबई इंडियंस की तरफ से भारतीय टीम में चुना गया है। चोट के बाद वापसी कर रहे भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित ने इस आईपीएल मुंबई के लिए ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है। हार्दिक पांड्या ने भी अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए आईपीएल में अपना बेहतरीन ऑलराउंड खेल दिखाया है। मुंबई की तरफ से सफल गेंदबाज रहे बुमराह ने भी टीम के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की है। तीनों खिलाड़ियों के शानदार खेल की वजह से मुंबई की टीम ने आईपीएल का ख़िताब तीसरी बार अपने नाम किया है। इंग्लैंड में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में ये ख़िलाड़ी अपने प्रदर्शन बरकरार रखते हुए भारत के लिए अहम योगदान देने वाले हैं। सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद में से भारतीय टीम के लिए युवराज सिंह, शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार का चयन किया गया है। केएल राहुल के चोटिल होने के कारण शिखर धवन की टीम में वापसी हुई है। धवन ने इस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। युवराज सिंह ने भी इस सत्र में कई अहम पारियां खेली हैं। इंग्लैंड के खिलाफ भी युवराज बेहतरीन फॉर्म में थे। गेंदबाजी विभाग में भुवनेश्वर कुमार आईपीएल 2017 में सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं, उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित करते हुए पर्पल कैप को अपने नाम किया है। तीनों खिलाड़ियों ने आईपीएल में उम्दा खेल दिखाया है। कोलकाता नाइटराइडर्स कोलकाता की टीम से उमेश यादव भारतीय टीम के लिए खेलते नजर आयेंगे। तेज गेंदबाज उमेश यादव ने चोट के बाद वापसी करते हुए, आईपीएल में अपनी प्रतिभा को दर्शाया और शानदार गेंदबाजी की है। चैंपियंस ट्रॉफी में उमेश यादव भारतीय टीम के मुख्य गेंदबाज की भूमिका में नजर आएँगे। दिल्ली डेयरडेविल्स दिल्ली से केवल एक ही ख़िलाड़ी का चयन हो पाया है। लम्बे समय के बाद चोट से वापसी कर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम में वापसी की है। शमी ने भी दिल्ली के लिए इस सत्र औसत प्रदर्शन किया है लेकिन अनुभवी गेंदबाज होने के कारण उनका टीम में होना लाभदायक रहेगा। गुजरात लायंस गुजरात से विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और ऑलराउंडर ख़िलाड़ी रविन्द्र जडेजा का चयन भारतीय टीम में हुआ है। जडेजा ने घरेलू टेस्ट सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, तो घरेलू स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम में वापसी की है। कार्तिक ने रणजी, विजय हजारे और देवधर ट्रॉफी में काफी ज्यादा रन बनाये हैं। कार्तिक को अंतिम दिनों में मनीष पांडे के स्थान पर टीम में बुलाया गया है। 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में कार्तिक और जडेजा का योगदान टीम को चैंपियन बनाने में अहम रहा था। किंग्स XI पंजाब पंजाब की टीम से किसी भी ख़िलाड़ी को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। हालाकि संदीप शर्मा और अक्षर पटेल ने अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ जरुर किया, लेकिन चयनकर्ताओं ने युवाओं पर ज्यादा भरोसा न दिखाते हुए अनुभव पर भरोसा रखा।