आईपीएल 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद में से भारतीय टीम के लिए युवराज सिंह, शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार का चयन किया गया है। केएल राहुल के चोटिल होने के कारण शिखर धवन की टीम में वापसी हुई है। धवन ने इस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। युवराज सिंह ने भी इस सत्र में कई अहम पारियां खेली हैं। इंग्लैंड के खिलाफ भी युवराज बेहतरीन फॉर्म में थे। गेंदबाजी विभाग में भुवनेश्वर कुमार आईपीएल 2017 में सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं, उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित करते हुए पर्पल कैप को अपने नाम किया है। तीनों खिलाड़ियों ने आईपीएल में उम्दा खेल दिखाया है। कोलकाता नाइटराइडर्स कोलकाता की टीम से उमेश यादव भारतीय टीम के लिए खेलते नजर आयेंगे। तेज गेंदबाज उमेश यादव ने चोट के बाद वापसी करते हुए, आईपीएल में अपनी प्रतिभा को दर्शाया और शानदार गेंदबाजी की है। चैंपियंस ट्रॉफी में उमेश यादव भारतीय टीम के मुख्य गेंदबाज की भूमिका में नजर आएँगे।