दिल्ली से केवल एक ही ख़िलाड़ी का चयन हो पाया है। लम्बे समय के बाद चोट से वापसी कर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम में वापसी की है। शमी ने भी दिल्ली के लिए इस सत्र औसत प्रदर्शन किया है लेकिन अनुभवी गेंदबाज होने के कारण उनका टीम में होना लाभदायक रहेगा। गुजरात लायंस गुजरात से विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और ऑलराउंडर ख़िलाड़ी रविन्द्र जडेजा का चयन भारतीय टीम में हुआ है। जडेजा ने घरेलू टेस्ट सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, तो घरेलू स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम में वापसी की है। कार्तिक ने रणजी, विजय हजारे और देवधर ट्रॉफी में काफी ज्यादा रन बनाये हैं। कार्तिक को अंतिम दिनों में मनीष पांडे के स्थान पर टीम में बुलाया गया है। 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में कार्तिक और जडेजा का योगदान टीम को चैंपियन बनाने में अहम रहा था। किंग्स XI पंजाब पंजाब की टीम से किसी भी ख़िलाड़ी को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। हालाकि संदीप शर्मा और अक्षर पटेल ने अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ जरुर किया, लेकिन चयनकर्ताओं ने युवाओं पर ज्यादा भरोसा न दिखाते हुए अनुभव पर भरोसा रखा।