चैंपियंस ट्रॉफी एक दिलचस्प टूर्नामेंट है: केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने चैंपियंस ट्रॉफी को एक शानदार टूर्नामेंट बताया है। उन्होंने आईसीसी के 50-50 ओवर के इस टूर्नामेंट को दिलचस्प बताते हुए कहा कि यह एक छोटा टूर्नामेंट है, वहीँ उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में हर एक टीम के खिलाफ खेलने को बड़ी चुनौती बताया है। न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा "आईसीसी का यह टूर्नामेंट वाकई में दिलचस्प है क्योंकि यह एक छोटा टूर्नामेंट है। इस में खेलना मुझे काफी पसंद है।" इसके अलावा केन विलियमसन ने अपनी टीम पर भरोसा जताया है कि वह आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा "इस टूर्नामेंट को जीतना हर एक टीम के लिए बड़ी चुनौती है, लेकिन मुझे भरोसा है कि हम इसमें अच्छा प्रदर्शन करेंगे।" इसके बाद उन्होंने कहा "इस टूर्नामेंट में हर एक टीम काफी मजबूत है, जिनसे पार पाना बिलकुल भी आसान नहीं होगा।" गौरतलब है कि 1 जून से इंग्लैंड में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने जा रहा है, जिसके लिए सभी टीमें नेट्स में जमकर पसीना बहा रही हैं, वहीँ न्यूजीलैंड भी इस टूर्नामेंट में विश्व की बड़ी-बड़ी टीमों के खिलाफ दो-दो हाथ करने की तैयारी कर रही है। न्यूजीलैंड की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो किसी भी अच्छी से अच्छी विपक्षी टीम के खिलाफ अकेले दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं, जिसमें कप्तान केन विलियमसन, मार्टिन गप्टिल, रॉस टेलर, कोरी एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी आदि जैसे खतरनाक खिलाड़ी शामिल हैं। आखिरी कुछ समय में न्यूजीलैंड ने शानदार क्रिकेट का नमूना पेश किया है। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने 50-50 ओवरों के क्रिकेट विश्वकप में 6 बार नॉक-आउट मुकाबले खेले हैं, जिसमें 1975, 1979, 1992, 1999, 2007 और 2011 के टूर्नामेंट शामिल हैं, वहीँ इस बार भी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड की कोशिश अच्छा प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाने की होगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में न्यूजीलैंड 'ए' ग्रुप में शामिल है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीमें भी मौजूद हैं।