ICC Champions Trophy 2017: पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ वहाब रियाज़ टूर्नामेंट से बाहर हुए

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 से पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ वहाब रियाज़ बाहर हो चुके हैं। बता दें कि वहाब रियाज़ भारत के खिलाफ मुकाबले के दौरान ज़ख़्मी हो गए थे, जहां उनकी एड़ी में चोट लगी थी, जिसके बाद अब वह मौजूदा टूर्नामेंट के बाकी मैचों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं हो सकेंगे। रविवार को टीम इंडिया के विरुद्ध, जब भारत की बल्लेबाजी चल रही थी, तब वहाब रियाज़ 46वें ओवर के दौरान चोटिल हो गए, जिसके तुरंत बाद ही उन्होंने मैदान छोड़ दिया और वापस नहीं आ सके। इतना ही नहीं वह बल्लेबाजी के लिए भी नहीं उतर सके थे। इससे पहले भारतीय बल्लेबाजों ने वहाब रियाज़ की जमकर पिटाई की, जहां उन्होंने अपने 8.4 ओवरों में 87 रन खर्च किए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनके मौजूदा टूर्नामेंट से बाहर होने की पुष्टि की है। इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर ने भी इसी मुकाबले के दौरान चोटिल हो जाने के बाद तुरंत मैदान छोड़ दिया था। पाकिस्तान की टीम में इन दोनों के अलावा हसन अली, जुनैद खान और फहीम अशरफ के रूप में तीन तेज़ गेंदबाज़ मौजूद हैं। वहाब रियाज़ से पहले इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स भी चोटिल हो जाने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2017 से बाहर हो चुके हैं। गौरतलब है कि रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी में खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 124 रनों से पराजित किया था, जिसके बाद टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही अपने अभियान की शुरुआत की है, वहीँ पाकिस्तान की इस शर्मनाक हार के बाद कई पाकिस्तानी दिग्गजों ने अपनी नाराज़गी को साफ़ ज़ाहिर किया है, जिसमें शाहिद अफरीदी और शोएब अख्तर जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में पाकिस्तान को आगे दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं, जहां पाकिस्तान के लिए इन दोनों टीमों से पार पाना काफी कठिन चुनौती होगी। वहीँ दक्षिण अफ्रीका ने भी अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 96 रनों से हराकर अपने अभियान की जीत के साथ शुरुआत की है। भारत, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और श्रीलंका आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के 'बी' ग्रुप में शामिल हैं।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now