चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने बड़ी प्रातक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने माना कि मौजूदा समय में टीम इंडिया का मध्य और निचला बल्लेबाजी क्रम पहले से ज्यादा मजबूत है, वहीँ भारतीय कप्तान ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी को अब ज़्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। बकौल, विराट कोहली "अब हम एक संतुलित टीम हैं। हमारे पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं और बल्लेबाजी में गहराई है। इसका सबूत हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई एकदिवसीय सीरीज में देखने को मिला था।" हमें अपनी टीम के मध्य और निचले क्रम की बल्लेबाजी को मजबूत करने की जरूरत थी, जिसमें टीम सफल हुई है।" उन्होंने कहा "पहले धोनी पर बहुत ज्यादा दबाव था और वह अपना स्वाभविक खेल नहीं खेल पा रहे थे, लेकिन अब उनको ज्यादा मेहनत करनी नहीं पड़ेगी।" भारतीय कप्तान ने कहा "पिछली बार हमारी टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था, जहां गेंदबाजों ने सटीक लाइन लेंग्थ के साथ गेंदबाजी की थी, वहीँ सलामी जोड़ी ने भी टीम को लगभग हर मैच में अच्छी शुरुआत दिलाई थी, जिसकी बदौलत हमने खिताब को अपने कब्ज़े में लिया था।" स्टार बल्लेबाज़ के अनुसार "हम इस टूर्नामेंट में मजबूत मानसिकता के साथ जा रहे हैं।" आपको बता दें कि कोहली 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे थे। भारतीय टीम की रन मशीन विराट कोहली ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और रविचंद्रन अश्विन के अलावा युवराज सिंह और एमएस धोनी से काफी उम्मीदें जताई हैं। उन्होंने कहा, "मैं कप्तान के तौर पर अपना पहला आईसीसी टूर्नामेंट खेलने को तैयार हूँ, जिसको लेकार मैं काफी उत्साहित हूँ।" कोहली ने कहा "मैं इंग्लैंड में अपने पुराने बुरे प्रदर्शन को भुलाकर अच्छा प्रदर्शन करना चाहूँगा, जिसके लिए मैंने नेट्स में जमकर पसीना बहा रहा हूँ।" गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 1 जून से इंग्लैंड में होने जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम को इस खिताब को जीतने के लिए, विश्व की आला दर्जे की कई टीमों से भिड़ना है, वहीँ भारत टूर्नामेंट के 'बी' ग्रुप में शामिल है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और पाकिस्तान भी मौजूद हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत चार जून को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगा।