कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) का अगला संस्करण 2026 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होगा। बर्मिंघम में इस साल खेले गए संस्करण में महिला क्रिकेट को शामिल किया गया था और उनके मैच टी20 प्रारूप में खेले गए थे। आईसीसी रिलीज के मुताबिक, क्रिकेट भी अगले संस्करण के लिए चुने गए 20 खेलों में जगह बनाने में कामयाब रहा और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इवेंट में भी हमें महिलाओं के बीच छोटे प्रारूप में गोल्ड मेडल के लिए स्पर्धा देखने को मिलेगी।
आईसीसी के जनरल मैनेजर वसीम खान ने कहा,
हमें यह जानकर खुशी हुई कि महिला क्रिकेट विक्टोरिया में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स का हिस्सा होगा। बर्मिंघम सहित हाल के वर्षों में इसकी बड़ी सफलता के बाद यह खेल के लिए एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर होगा। महिला खेल और टी20 क्रिकेट दोनों का निरंतर विकास और ऊपर की ओर उठना हमारी दीर्घकालिक महत्वाकांक्षाओं के साथ पूरी तरह से फिट बैठता है जिसमें ओलंपिक खेलों का हिस्सा बनना शामिल है।
2026 में कॉमनवेल्थ गेम्स 17 से 29 मार्च तक चार क्षेत्रीय केंद्रों बल्लारत, बेंडिगो, जिलॉन्ग और गिप्सलैंड में होंगे।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में ऑस्ट्रेलिया ने जीता था गोल्ड
इस साल बर्मिंघम में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट के गोल्ड मेडल के लिए जबरदस्त रोमांच देखने को मिला था और अंत में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला गया था। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बेहतर खेल दिखाया और भारत को दबाव में लाकर 9 रन से रोमांचक जीत दर्ज की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 161/8 का स्कोर बनाया था, जवाब में भारतीय टीम अंतिम ओवर में तीन गेंद शेष रहते 152 रन बनाकर ढेर हो गई थी।
इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने गोल्ड मेडल जीता था। वहीं भारत को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था, जबकि न्यूजीलैंड ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीता था। मेजबान इंग्लैंड का क्रिकेट में प्रदर्शन खराब रहा था और वे कोई भी मेडल नहीं जीत पाए थे।