WTC Final को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, जानें कब और किस मैदान पर होगा मुकाबला

ICC World Test Championship Final 2023 - Previews - Source: Getty
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस

World Test Championship Final dates and venue: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र का फाइनल मुकाबला अगले साल इंग्लैंड में होना है और अब आईसीसी ने इस मुकाबले की तारीख और वेन्यू का ऐलान कर दिया है। आईसीसी के मुताबिक अगले साल खिताब के लिए खेला जाने वाला यह एकमात्र मुकाबला 11 से 15 जून के बीच खेला जाएगा, जबकि 16 जून का दिन रिजर्व डे के रूप में रखा गया है। वहीं, इस मैच के लिए वेन्यू के रूप में लंदन के लॉर्ड्स मैदान को चुना गया है, जिसे क्रिकेट का मक्का भी कहा जाता है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास का यह तीसरा फाइनल मैच होगा और पहली बार इसका आयोजन लॉर्ड्स में होगा।

Ad

भारत ने दो बार बनाई है फाइनल में जगह

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के मामले में टीम इंडिया का दबदबा रहा है लेकिन भारत को जीत एक बार भी नसीब नहीं हुई है। भारतीय टीम ने सबसे पहले 2021 में खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना किया था, जिसने साउथैम्पटन में 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस तरह टीम इंडिया का फाइनल जीतकर टेस्ट मेस हासिल करने का सपना टूट गया था। इसके बाद, भारत ने दूसरे चक्र में शानदार प्रदर्शन किया और एक बार फिर फाइनल तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की। हालांकि, इस बार भी उसे निराशा हाथ लगी और द ओवल के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की।

एक बार फिर हो सकता है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल

मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन चक्र में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसी वजह से ये दोनों एक बार फिर कुछ अन्य टीम के साथ फाइनल की रेस में शामिल हैं। टीम इंडिया ने डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में 9 मैच में 6 जीत के साथ पहले स्थान पर जगह बना रखी है और ऑस्ट्रेलिया 12 मैच में 8 जीत के साथ दूसरे स्थान पर कायम है।

हालांकि, पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज हारने से बड़ा झटका लगा है और उसकी फाइनल में पहुंचने की राह बेहद मुश्किल हो गई है। पाकिस्तान को अभी 7 मैच खेलने हैं लेकिन इसमें से पांच इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हैं। ऐसे में उसे इन दोनों टीम के साथ-साथ अगले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज को भी बिना एक भी मैच गंवाए जीतना होगा और कुछ अन्य समीकरण पर भी निर्भर रहना पड़ सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications