कप्तान के रूप में सबसे अधिक जीत- 26
रिकी पोंटिंग क्रिकेट के इतिहास के महान खिलाड़ियों में शुमार किये जाते हैं और दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से भी एक रहे हैं। रिकी पोंटिंग के नाम न केवल कप्तान के रूप में सबसे अधिक जीत है, बल्कि विश्व कप के इतिहास में अपनी टीम के लिए सबसे अधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है। इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने तीन विश्व कप (2003, 2007 और 2011) में अपनी टीम की कप्तानी करते हुए कुल 29 मैच खेले हैं।
ऑस्ट्रेलिया 2003 और 2007 में विश्व चैंपियन बना, ख़ास बात यह रही कि तीन विश्व कप में रिकी पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया केवल दो मैच हारी, एक रद्द रहा और 26 में उसे जीत मिली। ये दोनों ही हार ऑस्ट्रेलिया को 2011 विश्व कप में मिली। पहले ग्रुप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ चार विकेट की हार और इसी विश्व कप के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ पांच विकेट की हार। विश्व कप में इस बेहतरीन कप्तानी रिकॉर्ड के आसपास भी आज तक कोई नहीं पहुंच सका है।