किन्हीं दो विश्व कप में 500 से अधिक रन
क्रिकेट विश्व कप का इतिहास पुराना है और इसी के साथ कुछ रिकार्ड्स भी बहुत पुराने हैं। विश्व कप के इतिहास में कई बल्लेबाजों ने किसी एक विश्व कप में 500 या इससे अधिक रन बनाए हैं। मगर एकमात्र बल्लेबाज, जिसने यह कारनामा दो बार किया है वह सचिन तेंदुलकर हैं।
1996 में जब सचिन तेंदुलकर ने किसी एक विश्व कप में 500 से अधिक रन बनाये तो 22 वर्षीय इस युवा बल्लेबाज को देखकर सभी की आँखें खुली की खुली रह गई। सचिन तेंदुलकर, किसी एक क्रिकेट विश्व कप में 500 या इससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। हालाँकि उसके बाद मैथ्यू हेडन, रिकी पोंटिंग समेत 7 अन्य बल्लेबाज किसी एक विश्व कप में 500 या इससे अधिक के आंकड़े को छू चुके हैं। परन्तु इस कारनामे को दो बार करने वाले पहले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं।
1996 के बाद उन्होंने 2003 विश्व कप में भी कुल 673 रन बनाये, जो आज भी किसी एक विश्व कप में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड है।