वनडे वर्ल्ड कप के एक और क्वालीफ़ायर का हुआ अंत, प्रमुख टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए किया क्वालीफाई 

Photo - Canada Cricket Twitter
Photo - Canada Cricket Twitter

2019–2022 ICC Cricket World Cup Challenge League की आखिरी सीरीज 3 से 13 दिसंबर तक मलेशिया में खेली गई। लीग ए से कनाडा ने 15 मैचों में 13 जीत हासिल की और 27 अंकों के साथ टॉप करके उन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के क्वालीफ़ायर प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इसके अलावा लीग बी से जर्सी की टीम पहले ही वनडे वर्ल्ड कप के क्वालीफ़ायर के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।

मलेशिया में खेली गई सीरीज में कनाडा की टीम ने पांच में से चार मैचों में जीत हासिल की और शानदार प्रदर्शन किया। कनाडा ने क़तर को 4 विकेट, सिंगापुर को 187 रन, डेनमार्क को 7 विकेट, मलेशिया को 189 रन से हराया, वहीं क़तर के साथ उनका मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ।

लीग ए में डेनमार्क की टीम 8 जीत और बेहतर रन रेट की वजह से दूसरे, क़तर की टीम 8 जीत के साथ तीसरे, सिंगापुर की टीम 7 जीत के साथ चौथे, मलेशिया की टीम 4 जीत के साथ पांचवें और वानातू की टीम 3 जीत के साथ आखिरी स्थान पर रही।

आखिरी सीरीज में डेनमार्क ने सिंगापुर को 2 विकेट और वानातू को 49 रन से हराया। क़तर ने वानातू को 4 विकेट, मलेशिया को 121 रन और सिंगापुर को 17 रनों से हराया, वहीं डेनमार्क के साथ उनका मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ। सिंगापुर ने पांच मैचों में एक भी जीत नहीं हासिल की। मेजबान मलेशिया ने डेनमार्क को 2 विकेट, वानातू को 5 विकेट और सिंगापुर को 34 रनों से हराया। वानातू ने सिंगापुर को 21 रनों से हराया।

गौरतलब है कि चैलेंज लीग से क्वालीफाई करने वाली दो टीमों (कनाडा और जर्सी) का सामना वर्ल्ड कप लीग 2 में आखिरी चार स्थान पर रहने वाली टीम के साथ 2023 में होगा। उस टूर्नामेंट से दो टीमें वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now