ICC Cricket World Cup League 2 के 17वें राउंड के आखिरी मैच में मेजबान नामीबिया ने यूएसए को 6 विकेट से हराकर झटका दिया। यूएसए ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 211/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नामीबिया ने 44.4 ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। यान निकोल लोफ्टी-ईटन को 43 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएसए की टीम की शुरुआत काफी खराब रही और 63 के स्कोर तक उनके चार विकेट गिर चुके थे। इयान हॉलैंड ने 40 और एन केंजिगे ने 38 रनों की पारी खेलकर टीम को 200 के पार पहुंचाया। नामीबिया की तरफ से जेजे स्मिट और रुबेन ट्रम्पलमैन ने तीन-तीन विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में नामीबिया ने डिवान ला कॉक के 59 और यान निकोल लोफ्टी-ईटन को 43 रनों की मदद से 45वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली। कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने भी 41 रनों का योगदान दिया।
17 राउंड के बाद अंक तालिका में ओमान की टीम 44 अंकों के साथ टॉप पर है। यूएसए की टीम 35 अंकों के साथ तीसरे और नामीबिया की टीम 32 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। स्कॉटलैंड की टीम 40 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। गौरतलब है कि वर्ल्ड कप लीग 2 से तीन टीमें 2023 वनडे वर्ल्ड कप के क्वालीफ़ायर के लिए क्वालीफाई करेंगी।
वर्ल्ड कप लीग 2 के 18वें राउंड का आयोजन भी 1 से 8 दिसंबर तक नामीबिया में ही होगा, जिसमें मेजबान टीम के अलावा नेपाल और स्कॉटलैंड की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसके बाद 19वें और 20वें राउंड का आयोजन भी दिसंबर में ही होगा, जिसकी मेजबानी नेपाल और पापुआ न्यू गिनी करेगी।