आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग दो के पहले मैच में पापुआ न्यू गिनी (PNG) का सामना अमेरिका (America) की टीम से हुआ। अहम बात यह रही कि यह मैच टाई समाप्त हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका ने 47 ओवर में 205 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए न्यू गिनी एक गेंद शेष रहते 205 रनों के कुल स्कोर पर आउट हो गई।
पापुआ न्यू गिनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और यह सही फैसला साबित हुआ। अमेरिकी ओपनर साईतेजा बिना खाता खोले आउट हुए। वहीँ स्टीवन टेलर 5 रन बनाकर चलते बने। कप्तान मोनांक पटेल का बल्ला भी नहीं चल पाया। वह 12 रन बनाकर आउट हुए। आरोन जोन्स 1 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद जसकरण मल्होत्रा ने धाकड़ बैटिंग करते हुए 53 रनों की पारी खेली। उनका साथ गजानंद सिंह ने दिया। वह 58 रन बनाने में सफल रहे। इस तरह अमेरिकी टीम 47 ओवर में 205 रन बनाकर आउट हो गई। सीमो किमीया ने पापुआ न्यू गिनी के लिए 3 विकेट झटके।
जवाबी पारी में खेलते हुए पापुआ न्यू गिनी ने ओपनर बल्लेबाज हिरी हिरी का विकेट गंवा दिया। इसके बाद कुछ और विकेट भी गिरे। अमेरिका की टीम ने न्यू गिनी के 5 विकेट 99 पर आउट कर दिए थे। यहाँ से लग रहा था कि न्यू गिनी की हार होगी लेकिन सेसे बाऊ क्रीज पर टिक गए। उन्होंने 70 रनों की पारी खेली। 203 के कुल स्कोर पर वह आउट हुए। जीत के लिए 3 रन चाहिए थे लेकिन अंतिम दोनों बल्लेबाज 2 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह मुकाबला टाई समाप्त हो गया। अमेरिका के लिए सौरभ नेत्रवाल्कर, केनजिगे और टेलर ने 2-2 विकेट झटके।