ICC Cricket World Cup League 2 Points Table (अंक तालिका)

ICC Cricket World Cup League 2 Points Table
ICC Cricket World Cup League 2 Points Table

अगस्त 2019 से मार्च 2023 तक आईसीसी वर्ल्ड कप लीग 2 का आयोजन किया गया। इस लीग में कुल मिलाकर 7 टीमों ने हिस्सा लिया। स्कॉटलैंड, ओमान और नेपाल ने 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के लिए क्वालीफाई किया, वहीं नामीबिया, यूएसए, यूएई और पापुआ न्यू गिनी की टीम क्वालीफ़ायर प्लेऑफ खेलेगी।

Ad

इसके अलावा इस लीग में टॉप पर रहने वाली टीम का सुपर लीग में भी प्रमोशन हो सकता है, लेकिन उसके लिए उन्हें वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर में 2020-2023 सुपर लीग में 13वें स्थान पर रहने वाली टीम से ऊपर रहना होगा। साथ ही ICC Cricket World Cup Challenge League का भी आयोजन किया गया, जिसमें लीग A (कनाडा) और लीग B (जर्सी) में टॉप पर रहने वाली टीमें 2023 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के प्ले ऑफ में खेलने के लिए क्वालीफाई कर गई।

ICC Cricket World Cup League 2 Points Table

टीम मैच जीत हार टाई/बेनतीजा अंक नेट रन रेट
स्कॉटलैंड (Q), चैंपियन 3624100/2
500.647
ओमान (Q)3621131/1440.039
नेपाल (Q)
3619151/1400.085
नामीबिया (A)
3619160/1390.298
यूएसए (A)
3616172/135-0.040
यूएई (A)
3615181/233-0.206
पापुआ न्यू गिनी (A)365301/011-0.792
Ad

16 मार्च, 2023 तक अपडेटेड

ICC Cricket World Cup Challenge League Points Table

League A

टीम मैच जीत हार बेनतीजा अंक नेट रन रेट
कनाडा (A)151311272.563
डेनमार्क (E)15861150.573
क़तर (E)1586115- 0.369
सिंगापुर (E)
1578014-0.061
मलेशिया (E)
1541108-1.058
वानातू (E)
1531117-1.365
Ad

League B

टीम मैच जीत हार बेनतीजा अंक नेट रन रेट
जर्सी (A)151140221.541
यूगांडा (E)
151140221.062
हांगकांग (E)
15951190.548
केन्या (E)
15771150.188
इटली (E)
1559111-0.626
बरमूडा (E)1501411-3.192
Ad

Q - 2023 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर

A - 2023 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर प्लेऑफ

नोट - आईसीसी वर्ल्ड कप लीग 2 के सभी मैच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और आईसीसी वर्ल्ड कप चैलेंज लीग के सभी मैच लिस्ट ए थे।

ICC World Cup Super League Points Table (अंक तालिका)

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications