अगस्त 2019 से फरवरी 2023 तक आईसीसी वर्ल्ड कप लीग 2 का आयोजन किया जाएगा। इस लीग में कुल मिलाकर 7 टीमें खेल रही हैं। इस टूर्नामेंट के टॉप 3 में रहने वाली टीमें 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर में खेलेंगी, वहीं बाकी चार टीमों को 2023 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के प्ले ऑफ में खेलना होगा।
इसके अलावा इस लीग में टॉप पर रहने वाली टीम का सुपर लीग में भी प्रमोशन हो सकता है, लेकिन उसके लिए उन्हें वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर में 2020-2023 सुपर लीग में 13वें स्थान पर रहने वाली टीम से ऊपर रहना होगा। साथ ही ICC Cricket World Cup Challenge League का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लीग A और लीग B में टॉप पर रहने वाली टीमें 2023 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के प्ले ऑफ में खेलने के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी।
ICC Cricket World Cup League 2 Points Table
8 दिसंबर, 2022 तक अपडेटेड
ICC Cricket World Cup Challenge League Points Table
League A
League B
13 दिसंबर, 2022 तक अपडेटेड
Q - 2023 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर
A - 2023 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर प्लेऑफ
नोट - आईसीसी वर्ल्ड कप लीग 2 के सभी मैच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और आईसीसी वर्ल्ड कप चैलेंज लीग के सभी मैच लिस्ट ए हैं।
ICC World Cup Super League Points Table (अंक तालिका)
