आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के तहत खेले गए मुकाबले में स्कॉटलैंड (Scotland Cricket Team) ने यूएई (UAE Cricket Team) को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई ने चिराग सूरी की अर्धशतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए। जवाब में स्कॉटलैंड ने इस टार्गेट को कप्तान काइले कोएत्जर के बेहतरीन शतक की बदौलत 48 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
यूएई के कप्तान अहमद रजा ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि टीम को पहला झटका 24 के स्कोर पर मुहम्मद वसीम के रूप में लग गया। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज अरविंद और चिराग सूरी के बीच दूसरे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी हुई। अरविंद ने 35 गेंद पर 31 रनों की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद रिजवान ने चिराग सूरी का अच्छा साथ दिया और 57 गेंद पर 55 रनों की पारी खेली।
चिराग सूरी एक छोर पर टिके रहे और 121 गेंद पर 6 चौके की मदद से 69 रन बनाए। हालांकि यूएई की टीम ने काफी धीमी बैटिंग की और इसी वजह से वो केवल 215 रन ही बना सके। स्कॉटलैंड की तरफ से क्रिस सोले ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
काइले कोएत्जर ने शानदार शतक लगाकर टीम को दिलाई जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटिश टीम को महज 2 रनों के स्कोर पर ही पहलाा झटका लग गया। कप्तान काइले कोएत्जर एक छोर पर टिके रहे लेकिन टीम नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही और 88 रन तक 5 विकेट गिर गए। यहां से काइले कोएत्जर और माइकल लीस्क ने 114 रनों की साझेदारी कर स्कॉटलैंड की जीत सुनिश्चित कर दी। लीस्क ने 47 और कोएत्जर ने नाबाद 108 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके लगाए।