भारतीय मूल के खिलाड़ी ने धाकड़ पारी खेल अमेरिका को मैच जिताया

हर विभाग में यूएस की टीम ने बेहतर कार्य किया
हर विभाग में यूएस की टीम ने बेहतर कार्य किया

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के दूसरे मैच में यूएस ने नामीबिया को 71 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए यूएस ने 8 विकेट पर 244 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए नामीबिया की टीम 173 रनों के मामूली स्कोर पर आउट हो गई।

नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन यूएस ने सधी हुई शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े। इस बीच ओपनर बल्लेबाज सुशांत मोडानी 15 रन बनाकर चलते बने। उनके बाद दूसरे ओपनर स्टीवन टेलर भी 23 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान मोनांक पटेल अच्छी शुरुआत करने में सफल रहे लेकिन इस बरकरार नहीं रख पाए और 33 रन बनाकर चलते बने। यही स्थिति आरोन जोन्स की रही, वह 35 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। इन सबके बीच गजानंद सिंह ने क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी की। वह 65 गेंदों में 66 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह यूएस ने 8 विकेट पर 244 रनों का स्कोर हासिल किया। नामीबिया के लिए ट्रम्पलमन और स्कोल्ट्ज ने 3-3 विकेट हासिल किये।

जवाब में खेलते हुए नामीबिया ने सबसे पहले डिवान ला कॉक का विकेट गंवाया। वह 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद वैन लिंजेन भी 23 रन बनाकर चलते बने। कप्तान इरास्मस कुछ देर क्रीज पर टिके लेकिन उनका विकेट भी 27 रनों के व्यक्तिगत योग पर गिर गया। इस तरह नामीबिया की टीम ने एक के बाद एक कई विकेट गंवाए। अंततः पूरी टीम 173 रनों के कुल स्कोर पर आउट हो गई और यूएस ने 71 रनों से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। यूएस के लिए सौरभ नेत्रावल्कर और होलैंड ने 2-2 विकेट झटके। उनके अलावा स्टीवन टेलर और केंजिगे ने भी 2-2 विकेट झटके।

Quick Links