नामीबिया की टीम ने वर्ल्ड कप लीग मैच में अमेरिका को दी पटखनी

नामीबिया की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया
नामीबिया की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग दो के चौथे मैच में भी अमेरिका को हार का सामना करना पड़ा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 254 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए यूएसए की टीम 7 विकेट पर 186 रनों का स्कोर ही बना पाई। इस तरह से नामीबिया की टीम ने 68 रनों से जीत दर्ज की।

यूएसए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और यह सही साबित हुआ। नामीबिया के ओपनर बल्लेबाज डिवान ला कॉक महज 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद लॉरेंस और बार्ड ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए दूसरे विकेट के लिए 93 रन जोड़े। दोनों ही बल्लेबाज अपने-अपने अर्धशतक बनाने में सफल रहे। इस बीच बार्ड 53 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से लॉरेंस और इरास्मस ने एक अर्धशतकीय भागीदारी की। इस बीच लॉरेंस 57 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान इरास्मस ने एक छोर पर टिककर बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वह 87 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा स्मिट 29 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह नामीबिया की टीम ने 5 विकेट पर 254 रन बनाए। यूएस की टीम के लिए नेत्रावल्कर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये।

जवाब में खेलते हुए अमेरिकी टीम ने स्टीवन टेलर का विकेट गंवाया। वह 13 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद सैतेजा मुक्कामुल्ला भी 29 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। कप्तान मोनांक पटेल 30 रन बनाने में सफल रहे। हालांकि छोटी-छोटी पारियां हर बल्लेबाज ने खेली लेकिन लक्ष्य तक पहुँचने के लिए ये पारियां नाकाफी थीं। इस तरह यूएस की टीम 7 विकेट पर 186 रन ही बना पाई।

Quick Links

Edited by निरंजन