अरविंद की बेहतरीन पारी की बदौलत यूएई ने स्कॉटलैंड को दी मात, गेंदबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन

यूएई क्रिकेट टीम (Photo Credit - UAE Twitter)
यूएई क्रिकेट टीम (Photo Credit - UAE Twitter)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2, राउंड-12 के 5वें मैच में यूएई (UAE Cricket Team) ने स्कॉटलैंट (Scotland Cricket Team) को 5 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए स्कॉटलैंड की टीम 50 ओवरों में सिर्फ 171 रन पर सिमट गई। जवाब में यूएई ने इस टार्गेट को 44.1 ओवर में 5 विकेट खोकर आसानी के साथ हासिल कर लिया।

स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया जो गलत साबित हुआ। महज 25 रनों के स्कोर तक टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो गए। मैथ्यू क्रॉस 5 और कप्तान काइले कोएत्जर 10 रन ही बना सके। टीम नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही और 107 रन तक 6 विकेट गंवा दिए। 121 रनों तक 8 विकेट गंवाकर स्कॉटलैंड की टीम काफी मुश्किल में थी। ऐसा लगा कि टीम 150 रनों तक भी नहीं पहुंच पाएगी।

हालांकि निचले क्रम में साफयान शरीफ ने 48 गेंद पर 30 रनों की पारी खेलकर टीम को 171 के स्कोर तक पहुंचा दिया। वो टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। यूएई की तरफ से काशिफ दौड़ और मेयिप्पन ने 2-2 विकेट लिए।

यूएई के लिए अरविंद ने सबसे ज्यादा 54 रनों की पारी खेली

टार्गेट का पीछा करने उतरी यूएई को भी 20 रनों के स्कोर पर पहला झटका लग गया। हालांकि इसके बाद मोहम्मद वसीम और वृत्या अरविंद ने दूसरे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाल लिया। वसीम ने 36 और अरविंद ने 54 रन बनाए। इसके अलावा रिजवान ने भी 30 रनों का योगदान दिया। आखिर में जवार फारिद ने सिर्फ 19 गेंद में 32 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल यूएई को जीत दिला दी। स्कॉटलैंड की तरफ से साफयान शरीफ ने गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया और 37 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications