आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2 के छठे मुकाबले में यूएई (UAE Cricket Team) ने यूएसए (USA Cricket Team) को 8 विकेटों से हरा दिया। पहले खेलते हुए यूएसए की टीम 46.3 ओवर में सिर्फ 198 रन पर सिमट गई। जवाब में यूएई ने इस टार्गेट को 40.1 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर आसानी के साथ हासिल कर लिया। वृत्या अरविंद को उनके बेहतरीन शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और इस राउंड में सबसे ज्यादा 697 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।
यूएई के कप्तान अहमद रजा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो बिल्कुल सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी यूएसए की शुरूआत काफी खराब रही और बिना कोई रन बनाए ही टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान मोनांक पटेल और आरोन जोंस ने तीसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की। मोनांक पटेल ने 43 रन बनाए और आरोन जोंस ने 87 रनों की पारी खेली।
हालांकि इसके बाद और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और यही वजह रही कि यूएसए की टीम सिर्फ 198 रन ही बना पाई। यूएई की तरफ से जवार फरीद ने 30 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
वृत्या अरविंद ने नाबाद शतक लगाकर टीम को दिलाई जीत
टार्गेट का पीछा करने उतरी यूएई को पहला झटका 16 रन के स्कोर पर ही लग गया। सलामी बल्लेबाज मुहम्मद वसीम सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद चिराग सूरी और वृत्या अरविंद ने दूसरे विकेट के लिए 125 रनों की शानदार साझेदारी कर पारी को संभाल लिया। चिराग सूरी 64 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। हालांकि अरविंद एक छोर पर टिके रहे और 13 चौके की मदद से 102 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। इस मुकाबले के साथ ही अब इस राउंड का समापन हो गया है।