ICC Cricket World Cup Qualifier 2023 : नीदरलैंड्स की यूएसए के खिलाफ जबरदस्त जीत, प्रमुख खिलाड़ी की मैच जिताऊ पारी 

ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023 (Image  - Getty)
ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023 (Image - Getty)

जिंबाब्वे में इस वक्त आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स 2023 (ICC Cricket World Cup Qualifiers) का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट का दसवां मैच यूएसए (USA) और नीदरलैंड्स (NED) के बीच में खेला गया। इस मैच में नीदरलैंड्स ने अमेरिका को 5 विकेट से हरा दिया। ये दोनों टीम ग्रुप ए का हिस्सा हैं, जिसमें फिलहाल नीदरलैंड्स नंबर 3 और अमेरिका अपने शुरुआती तीनों मैच हारने के बाद सबसे नीचे यानी पांचवें स्थान पर मौजूद है। इस मैच के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब नीदरलैंड्स के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज स्कॉट एडवर्ड्स को दिया गया, जिन्होंने 60 गेंदों में 67 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई।

नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और वो सही भी साबित हुआ। अमेरिका ने सिर्फ 20 रन के स्कोर पर 3 और 88 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, उसके बाद शयन जहांगीर और जस्सी सिंह के बीच सातवें विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी हुई, जिसकी बदौलत अमेरिका पूरे 50 ओवर खेलकर 8 विकेट के नुकसान पर 211 रन बना पाए। नीदरलैंड्स के कप्तान ने छह गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, जिनमें से रयान क्लेन और बास डी लीड ने दो-दो विकेट हासिल किए और बाकी सभी गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला।

बल्लेबाजी में नीदरलैंड्स ने सधी हुई शुरुआत की, लेकिन 83 रन के स्कोर पर उनके भी 4 विकेट गिर गए थे। हालांकि, उसके बाद तेजा निदामानुरु और स्कॉट एडवर्ड्स की अर्धशतकीय पारियों की मदद से नीदरलैंड्स ने मात्र 43.2 ओवर में ही 5 विकेट खोकर 214 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। यूएसए की ओर से जस्सी सिंह ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स 2023 के ग्रुप ए में नंबर वन पर वेस्टइंडीज और नंबर दो पर ज़िम्बाब्वे है। वहीं, ग्रुप बी में पहले नंबर पर ओमान और दूसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम मौजूद है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment