ICC Cricket World Cup Qualifier 2023 : वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने की नेपाल के गेंदबाजों की धुनाई, बड़े अंतर से जीता मुकाबला 

शतक के बाद जश्न मनाते निकोलस पूरन
शतक के बाद जश्न मनाते निकोलस पूरन

2023 ICC Cricket World Cup Qualifier के 9वें मुकाबले में वेस्टइंडीज ने नेपाल को 101 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज टीम ने 50 ओवर में 339/7 का स्कोर बनाया, जवाब में नेपाल टीम 49.4 ओवर में सिर्फ 238 रन बनाकर आउट हो गई। कैरेबियाई कप्तान शाई होप (132 रन और दो कैच) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Ad

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। ओपनर काइल मेयर्स 1 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में पवेलियन लौट गए। जॉनसन चार्ल्स भी कुछ खास नहीं कर पाए और बिना कोई रन बनाये गुलशन झा का शिकार बने। इस तरह वेस्टइंडीज ने 9 के स्कोर तक अपने 2 विकेट गंवा दिए। यहाँ से ब्रेंडन किंग ने शाई होप के साथ तीसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े और स्कोर को 50 के पार पहुँचाया। किंग 32 रन बनाकर संदीप लामिचाने का शिकार बने। होप को निकोलस पूरन का साथ मिला और दोनों ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और चौथे विकेट के लिए 216 रन जोड़े। पूरन ने 94 गेंदों में 10 चौके और चार छक्के की मदद से 115 रन बनाये, जबकि होप ने 129 गेंदों में 132 रनों की पारी खेली। रोवमैन पॉवेल ने 14 गेंदों में 29 रन बनाये। जेसन होल्डर ने भी नाबाद 16 रन बनाये। नेपाल के लिए ललित राजबंशी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की शुरुआत खराब रही। ओपनर कुशल भुरतेल सिर्फ 5 रन बनाकर अल्ज़ारी जोसेफ का शिकार बने। भीम शर्की ने 2 और आसिफ शेख ने 28 रन बनाये। कप्तान रोहित पौडेल के बल्ले से 30 रनों की पारी आई। कुशल मल्ला 2 रन बनाकर आउट हुए और नेपाल को 92 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। विकेटों का सिलसिला जारी रहा और टीम के लिए आरिफ शेख ने सबसे ज्यादा 63 रनों की पारी खेली। वहीं गुलशन झा ने 42 रन बनाये। करण केसी ने भी 28 रनों का योगदान दिया। नेपाल की तरफ से कोई भी बल्लेबाज बहुत बड़ी पारी नहीं खेल पाया और टीम लक्ष्य के करीब भी नहीं पहुँच पाई। वेस्टइंडीज की तरफ से जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications