ICC Champions Trophy 2017: फाइनल के बाद भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच हंसी मज़ाक

ओवल में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत को 180 रनों से पाकिस्तान ने एकतरफा जीत हासिल की। इसके साथ ही पाकिस्तान ने पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की। इस हार से भारतीय खिलाड़ी और प्रशंसक काफी निराश हुए, पर मैच के बाद अपनी खेल भावना दिखा कर कप्तान कोहली ने सभी का दिल जीत लिया और यह भी साफ कर दिया कि जो भी लड़ाई है वो मैदान के अंदर है बाहर नहीं। आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कप्तान कोहली और युवराज पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मालिक और गेंदबाजी कोच अजहर महमूद के बात हंसी मजाक कर रहे हैं।

इसके साथ ही कोहली की सराहना पाकिस्तान के लोगों ने भी कि क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान को अच्छा खेल खेलने और विजेता बनने पर बधाई दी । कोहली ने कहा कि "मैं पाक टीम को जीत पर बधाई देता हूँ। उन्होंने जबरदस्त खेल दिया और हार के बाद वापसी कि जो उनकी काबिलियत दिखता है। उन्होंने फिर साबित किया कि उनकी टीम किसी को भी हरा सकती है मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट इस वजह से थी कि हमलोगों ने अच्छा खेल दिया और फाइनल तक पहुंचे।" कोहली कि इन बातों ने खेल प्रशंसकों का दिल जीत लिया और सभी कोहली के मुरीद हो गये। आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में भारत से हारने के बाद वापसी करते हुए अपने सारे मैचों में जीत हासिल कर पाकिस्तान ने ख़िताब अपने नाम किया। चैंपियंस ट्रॉफी में आने से पहले भी पाकिस्तान टीम रैंकिंग में 8वें नंबर पर था,जो भाग लेने वाली सभी टीमों में सबसे निचला क्रम था।