पहले गेंदबाज़ी करते हुए कोहली एंड कंपनी की नज़र थी एक शानदार शुरुआत पर, जो जसप्रीत बुमराह ने दिलाई भी थी लेकिन जिस गेंद पर फ़ख़र ज़मान का कैच विकेट के पीछे लपका गया वह नो बॉल निकल गई। ये पहला मौक़ा नहीं था जब बुमराह ने इस तरह की ग़लती की हो, वर्ल्ड टी20 2016 के सेमीफ़ाइनल में भी बुमराह ने यही किया था और तब लेंडल सिमंस ने मैच भारत के हाथ से छीन लिया था। इस मैच में फ़ख़र ज़मान सिर्फ़ 3 रन पर थे जब उन्हें इस तरह जीवनदान मिला और फिर उन्होंने इसका फ़ायदा उठाते हुए 114 रन बना डाला और पाकिस्तान की नैया पार लगा दी।
Edited by Staff Editor