भारत के 6 विकेट 72 रनों पर गिर चुके थे और यहां से जीत असंभव के क़रीब लग रही थी। लेकिन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने हार नहीं मानी थी और 32 गेंदो पर अर्धशतक लगा डाला था, जो किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के फ़ाइनल का सबसे तेज़ अर्धशतक था। 43 गेंदो पर 6 छक्कों के साथ 76 रन बनाकर खेल रहे हार्दिक पांड्या अचानक से भारत की जीत के आख़िरी उम्मीद बन गए थे। लेकिन तभी रविंद्र जडेजा ने कवर की तरफ़ शॉट खेला जिसपर रन लेने के लिए पांड्या भाग निकले और जडेजा की छोर के क़रीब पहुंच गए थे। पर जडेजा ने रन लेने में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं दिखाई और इस मिक्स अप में पांड्या अपनी विकेट गंवा गए। भारत की आख़िरी उम्मीद भी पांड्या के आउट होते ही ख़त्म हो गई, इस मैच की हार का पांचवां और आख़िरी बड़ा कारण पांड्या का आउट होना बन गया।