पाकिस्तान ने आज भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमाया। फखर ज़मान (114) के बेहतरीन शतक और मोहम्मद आमिर (16/3) तथा हसन अली (19/3) की घातक गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से हरा दिया। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या (76) ने 43 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 6 गगनचुम्बी छक्के और 4 शानदार चौके जमाए। पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर पिटाई लगाई, वहीँ उनके साथ बल्लेबाजी करते हुए रविन्द्र जडेजा (15) भी अच्छी लय में नज़र आ रहे थे। यह भी पढ़ें: ICC CT 2017: पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से हराया, खिताब पर पहली बार कब्ज़ा जमाया दरअसल 27वें ओवर में, जब हसन अली गेंदबाजी कर रहे थे, तब रविन्द्र जडेजा स्ट्राइक पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे। हसन अली की एक गेंद को उन्होंने कवर्स की दिशा में खेला और वह रन लेने के लिए दो कदम आगे आ गए, जिसके साथ ही नॉन स्ट्राइक पर खड़े हार्दिक पांड्या भी रन लेने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन कवर पर मौजूद मोहम्मद हफीज ने गेंद को फील्ड किया और हसन अली को पकड़ाई, जिसके बाद उन्होंने स्टंप्स की गिल्लियां बिखेर दीं, वहीँ रविन्द्र जडेजा भी स्ट्राइक एंड की तरफ वापस दौड़ गए, जिसके बाद शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे हार्दिक पांड्या रन आउट हो गए और काफी गुस्से में वापस पवेलियन लौटे। उनके गुस्से का कारण रविन्द्र जडेजा का एक गलत फैसला था, जिसकी वजह से हार्दिक को अपना विकेट गंवाना पड़ा। वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें: