भारतीय टीम को 180 रन से पराजित करने के साथ ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर पहली बार कब्ज़ा जमाने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हौंसले काफी बुलंद हैं. इस टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का नमूना पेश किया, जहां पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी का परिचय देते हुए 338/4 का स्कोर बनाया, वहीँ पाक गेंदबाजों ने अपनी घातक गेंदबाज़ी से टीम इंडिया को 158 के स्कोर पर ही समेट दिया. भारत की तरफ से सिर्फ हार्दिक पांड्या (76) ने ही पाकिस्तानी गेंदबाजों का डटकर सामना किया। उन्होंने अपनी 43 गेंदों की तूफानी पारी में 6 छक्के और 4 चौके जमाए। उन्होंने स्पिनर शादाब खान के एक ओवर में लगातार 3 छक्के जमाए। इससे पहले ग्रुप स्टेज के मैच में भी पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने इमाद वसीम के एक ओवर में लगातार 3 छक्के जमाए थे। भारतीय टीम के खिलाफ इस खिताबी जीत के बाद पाकिस्तान के फैंस भी काफी खुश नज़र आ रहे हैं, वहीँ भारतीय फैंस के चहरों पर साफ़ मायूसी देखी जा सकती है। वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें: