आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में खेले जा रहे फाइनल में आज एक बड़ा दिलचस्प मामला देखने को मिला, जहां पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ फखर जमान जप्रीत बुमराह का शिकार बनने के बाद भी वापस पवेलियन नहीं पहुंचे, जबकि टीम इंडिया उनके आउट होने का जश्न मनाती रही, लेकिन किसी ने भी अम्पायर की तरफ ध्यान नहीं दिया, जिन्होंने बुमराह की गेंद को नो बॉल करार दिया।
विराट कोहली ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, जिसके बाद फखर ज़मान और अजहर अली ने अपनी टीम को संभली हुई शुरुआत दिलाई, लेकिन इस दौरान एक मामला ऐसा भी घटा, जो भारतीय फैंस के लिए काफी हैरान करने वाला है। दरअसल मामला चौथे ओवर का है, जब स्ट्राइक पर फखर ज़मान थे और गेंदबाजी का भार संभाला हुआ था तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने। बुमराह ने गेंद ज़मान को डाली, ज़मान ने गेंद को मारने का प्रयास किया और गेंद महेंद्र सिंह धोनी के दस्तानों में समां गई, जिसके बाद अम्पायर ने नो बॉल इशारा किया, वहीँ सलामी बल्लेबाज़ ज़मान भाग्यशाली रहे और पाकिस्तान को पहला झटका लगने से बच गया, इसके बाद 11 ओवरों के खेल तक भारतीय टीम ने 2 बार रन आउट के मौके भी गंवाए, वहीँ पाक की शुरुआत काफी ठोस रही है।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
Published 18 Jun 2017, 16:01 IST