ICC CT 2017: इंग्लैंड को हराकर पाकिस्तान ने फाइनल में प्रवेश किया, भारत से हो सकता है बड़ा मुकाबला

कार्डिफ में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने सभी को चौंकाते हुए मेजबान इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। ग्रुप स्टेज में दक्षिण अफ्रीका को हराने वाली पाकिस्तान ने एक और बड़ा उलटफेर करते हुए ख़िताब की प्रबल दावेदार इंग्लैंड को बाहर का रास्ता दिखाया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 211 रन बनाये थे, जिसे पाकिस्तान ने सिर्फ 2 विकेट खोकर 38वें ओवर में ही हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए अजहर अली और फखर ज़मान ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेली। हसन अली को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। अब 18 जून को सेमीफाइनल में पाकिस्तान का सामना चिर-प्रतिद्वंदी भारत से हो सकता है, जिनका सामना कल दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश से होगा। पाकिस्तान ने आज टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और छठे ओवर में ही एलेक्स हेल्स (13) आउट हो गए थे। जेसन रॉय की जगह टीम में शामिल किये गए जॉनी बैर्स्टो (43) ने इसके बाद जो रूट के साथ 46 रन जोड़े और फिर रूट (46) ने कप्तान इयोन मॉर्गन (33) के साथ 48 रन जोड़े। हालांकि यहाँ से पाकिस्तान ने जबरदस्त वापसी की और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका ही नहीं दिया। जुनैद खान और रुम्मान रईस (2-2 विकेट) के साथ मिलकर हसन अली (3 विकेट) ने बेहतरीन गेंदबाजी की और इंग्लैंड की टीम 50वें ओवर में सिर्फ 211 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। बेन स्टोक्स ने 64 गेंदों में 34 रनों की धीमी पारी खेली, लेकिन उनकी ही बदौलत टीम 200 का आंकड़ा पार कर सकी। शादाब खान ने भी 1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान को अजहर अली और फखर ज़मान ने 118 रनों कीशानदार शुरुआत दी और यहीं पर मैच इंग्लैंड के हाथों से निकल चुका था। ज़मान ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया और 57 रन बनाकर आदिल राशिद की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद अजहर अली (76) ने बाबर आज़म के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की और 33 वें ओवर में जेक बॉल की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद बाबर आज़म (38*) ने मोहम्मद हफीज (31*) के साथ 42 रन जोड़कर टीम को जीत तक पहुंचा दिया। स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 211 (जो रूट 46, हसन अली 3/35) पाकिस्तान: 215/2 (अजहर अली 76, फखर ज़मान 57)