ICC CT 2017: क्या पाकिस्तान और बांग्लादेश ने इंग्लैंड और भारत के बीच फ़ाइनल कर दिया तय ?

बांग्लादेश ने न्यूज़ीलैंड को शिकस्त देकर और फिर इंग्लैंड के हाथों ऑस्ट्रेलिया की हार ने एशिया के इस देश को पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल में पहुंचा दिया। तो वहीं श्रीलंका पर पाकिस्तान की जीत ने भी उन्हें अंतिम-4 का टिकट दिला दिया है, जहां 14 जून को पहले सेमीफ़ाइनल में मेज़बान इंग्लैंड का सामना पाकिस्तान से होगा तो अगले ही दिन दूसरे सेमीफ़ाइनल में भारत की टक्कर बांग्लादेश से होगी। भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों के लिए फ़ाइनल की राह और 2013 चैंपियंस ट्रॉफ़ी का ऐक्शन रिप्ले काग़ज़ पर आसान दिख रहा है। इस बात को बल और मिल गया जब आख़िरी लीग मैच में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच बेहद निराशाजनक और ख़राब क्रिकेट देखने को मिली। हालांकि, क्रिकेट के खेल में एक टीम हारती है तो दूसरी को जीत मिलती है लेकिन इस मुक़ाबले में ऐसा लगा कि जीत भले ही पाकिस्तान की हुई हो पर हारा क्रिकेट। ऐसा इसलिए क्योंकि 237 रनों के मामूली से लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों को श्रीलंकाई फ़िल्डर्स ने जमकर जीवनदान दिए। इसके बावजूद पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों का ख़राब शॉट खेलने का सिलसिला जारी रहा, मानो जैसे उन्होंने भी श्रीलंका को जीत का मौक़ा दे रखा था। अक्सर देखा जाता है कि करो या मरो के मुक़ाबलों में दबाव बल्लेबाज़ या गेंदबाज़ पर होता है, लेकिन इस मैच में तो इन दोनों से कहीं ज़्यादा दबाव फ़िल्डर्स पर था। लग रहा था मानो खिलाड़ी इस बात से डर रहे थे कि गेंद उनकी तरफ़ न आ जाए। यही वजह थी कि एक या दो नहीं आधे दर्जन से ज़्यादा मौक़े श्रीलंकाई फ़िल्डर्स ने गंवाए, नतीजा ये हुआ कि आसानी से जीता हुआ मैच श्रीलंका ने पाकिस्तान की झोली में डाल दिया। इन सब का फ़ायदा उठाते हुए पाकिस्तानी कप्तान सरफ़राज़ अहमद ने 61 रनों की नाबाद पारी खेल कर टीम को अंतिम-4 में पहुंचा दिया, लेकिन तुरंत ही उन्हें बहुत कुछ सुधार की भी ज़रूरत होगी। ऐसी क्रिकेट देखने के बाद क्रिकेट फ़ैन्स को बस निराशा ही हाथ लगी, और अब जब सेमीफ़ाइनल में पाकिस्तान के सामने मज़बूत और इनफ़ॉर्म मेज़बान हैं तो लग ऐसा ही रहा है कि इंग्लैंड के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में तीसरी बार फ़ाइनल की टिकट लेना बस औपचारिकता मात्र होगा। मौजूदा चैंपियन भारत के लिए भी कुछ ऐसा ही नज़र आ रहा है, क्योंकि दूसरे सेमीफ़ाइनल में उनके सामने बांग्लादेश है। हालांकि बांग्लादेश ने क्रिकेट तो अच्छी खेली है और सभी का दिल जीत लिया है, लेकिन भारत के मौजूदा फ़ॉर्म को देखते हुए और अभ्यास मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश पर जिस तरह बड़ी जीत दर्ज की थी, वह भी इस मैच को बस औपचारिकता ही बता रही है। यानी क्रिकेट के दूसरे सबसे बड़े टूर्नामेंट के दोनों सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले शुरू होने से पहले ही एकतरफ़ा दिख रहे हैं। जो कहीं से भी क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता, बारिश और उलटफेरों की वजह से उतपन्न हुई ये स्थिति भले ही बांग्लादेश और पाकिस्तान के लिए एक अवसर लेकर आई हो पर क्रिकेट की प्रतिस्पर्धा पर एक सवाल भी है। वैसे क्रिकेट में जब तक आख़िरी गेंद न फेंक दी जाए, कुछ कहना और अनुमान लगाना सही नहीं माना जाता पर कम से कम काग़ज़ पर तो अभी ऐसा ही लग रहा है। लेकिन हम यही चाहेंगे कि काग़ज़ और मैदान के इस फ़र्क को खिलाड़ी एक बार फिर साबित करें ताकि क्रिकेट के खेल में निराशा हाथ न लगे।

Edited by Staff Editor