Create

भारत में टी20 वर्ल्ड कप को लेकर आईसीसी ने लिया बड़ा फैसला

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए 28 जून तक का समय दिया है। इस अवधि में बोर्ड को तय करना होगा कि भारत में टी20 वर्ल्ड कप कराया जा सकता है या नहीं। 1 जून को आईसीसी के हितधारकों ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और जय शाह के साथ एक वर्चुअल मीटिंग की। इसमें बोर्ड ने एक माह का समय देने की मांग की और इसे मान लिया गया।

यह ग्लोबल टी20 इवेंट इस साल अक्टूबर से नवंबर के बीच होने वाला है। पीटीआई के अनुसार ग्लोबल बॉडी ने टी20 विश्व कप के आयोजन स्थल पर अंतिम निर्णय लेने से पहले देश में कोविड 19 की स्थिति का आकलन करने के लिए बीसीसीआई को समय देने का निर्णय लिया है।

आईसीसी के एक करीबी सूत्र ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि आईसीसी ने बीसीसीआई की बात मान ली है। बीसीसीआई के पास भारत में टी20 वर्ल्ड कप आयोजन पर फैसला लेने के लिए 28 जून तक का समय होगा। वे अगले महीने एक ठोस योजना के साथ वापस आएँगे।

29 मई को बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बीसीसीआई के सदस्यों से कहा कि वे परिस्थितियों का आकलन करने के लिए आईसीसी से अतिरिक्त समय मांगेंगे और देखेंगे कि भारत टूर्नामेंट की मेजबानी करने में सक्षम है या नहीं।

देश इस समय कोविड 19 महामारी के दूसरे चरण से गुजर रहा है। चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार भारत सर्दियों के दौरान तीसरी लहर का अनुभव कर सकता है और इस समय टी20 विश्व कप होने वाला है। ऐसे में बोर्ड के सामने इसके लिए कुछ बड़े कदम उठाने की चुनौती रहेगी। हालांकि पिछले कुछ दिनों में कोरोना मामलों में कमी देखी गई है लेकिन इन्हें पूरी तरह से कम नहीं कहा जा सकता है। देखना होगा कि अगली मीटिंग में बीसीसीआई की योजना क्या होती है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment