आईसीसी ने डरबन और पोर्ट ऑफ़ स्पेन को बदइंतज़ामी के लिए दी आधिकारिक चेतावनी

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने हाल ही में बारिश और ख़राब आउटफ़िल्ड की वजह से रद्द हुए टेस्ट मैचो के लिए दक्षिण अफ़्रीका के डरबन और वेस्टइंडीज़ के पोर्ट ऑफ़ स्पेन को आधिकारिक तौर पर चेतावनी दी है। डरबन के किंग्समीड में दक्षिण अफ़्रीका और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट में 15 में से 11 सत्र बारिश और गीले मैदान की वजह से बरबाद हो गए थे। इस मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया था। दूसरी ओर, भारत और वेस्टइंडीज़ की ओर 4 टेस्ट मैचो की सीरीज़ का चौथा और आख़िरी टेस्ट भी सिर्फ़ इसलिए ड्रॉ हो गया था क्योंकि मैदान खेलने लायक नहीं था। पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेले गए इस टेस्ट मैच में पहले दिन सिर्फ़ 22 ओवर का खेल हुआ था और फिर बारिश की वजह से एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। डरबन और पोर्ट ऑफ़ स्पेन दोनों ही जगह ख़राब आउटफ़िल्ड और बदइंतज़ामी मैच ड्रॉ होने की वजह रही थी। इन दोनों मैचो के मैच रेफ़री एंडी पाइक्रॉफ़्ट और रंजन मदुगले ने अपनी आधिकारिक रिपोर्ट में ख़राब आउटफ़िल्ड और बंदइंतज़ामी का ज़िक्र किया था। ज्योफ़ अलर्डाइस ने क्रिकेट साउथ अफ़्रीका से भी बात की थी, और इसपर उनसे भी प्रतिक्रिया ली थी। जबकि डेविड बून ने वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड से उनका पक्ष जानने के बाद ICC को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी, जिसके बाद आईसीसी की ओर से आधिकारिक चेतावनी इन दोनों ही क्रिकेट बोर्ड को दी गई। इन दोनों ही मैदानों के लिए ये पहली बार था, इसलिए उन्हें ख़राब रेटिंग के अलावा चेतावनी के साथ साथ जुर्माने की राशि 15 हज़ार अमेरिकी डॉलर से ज़्यादा नहीं होगी। हालांकि उन्हें इसमें सुधार के लिए ज़रूरी दिशा निर्देश दिए जाएंगे। ‘’इसे ध्यान में रखते हुए हम कार्रवाई कर रहे हैं कि इन दोनों ही मैदानों का इतिहास अच्छे और बेहतरीन क्रिकेट देने का रहा है। दोनों ही क्रिकेट बोर्ड ने इसमें सुधार का वादा किया है और दोबारा न होने का आश्वासन भी दिया है।“ :आईसीसी प्रेस रिलीज़ पोर्ट ऑफ़ स्पेन मैच ड्रॉ होने की वजह से ही भारत के हाथो से टेस्ट में नंबर-1 रैंकिंग छिन गई थी और पाकिस्तान टेस्ट में बेस्ट बन गया।