"दिल जश्न बोले" - World Cup 2023 का थीम सांग हुआ लॉन्च, रणवीर सिंह समेत कई बड़ी हस्तियों ने लगाए चार चाँद

Neeraj
Photo Courtesy: ICC Twitter Snapshots
Photo Courtesy: ICC Twitter Snapshots

आईसीसी ने वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) का ऑफिशियल थीम सांग आज लॉन्च कर दिया है। टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होगा और इसका समापन 19 नवंबर को खेले जाने वाले फाइनल से होगा। इस गाने को आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लॉन्च किया है जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भारत के कुछ फेमस यूट्यूबर्स के साथ मिलकर धमाल मचाते नजर आ रहे हैं।

बता दें कि इस गाने को बॉलीवुड के फेमस म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम चक्रवर्ती ने कंपोज़ किया है जो कि वीडियो में भी नजर आ रहे हैं। उनके अलावा इस वीडियो में युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा, बीयूनिक, गौरव तनेजा समेत अन्य यूट्यूबर भी दिखे। वहीं इस गाने का टाइटल 'दिल जश्न बोले' है और इसमें प्रीतम, नकश अजीज, श्रीराम चंद्रा, अमित मिश्रा, जोनिता गांधी, अकासा, चरण ने अपनी आवाज़ दी है।

आईसीसी ने वीडियो को ट्विटर पर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,

वन डे एक्सप्रेस पर सवार हों और अब तक के सबसे महान क्रिकेट जश्न में शामिल हों।

थीम सांग में रणवीर सिंह की एनर्जी देखने लायक है और उन्होंने फैंस में जोश भरने के लिए बेहतरीन डांस भी किया है। वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। बता दें कि पिछली बार भारतीय सरजमीं पर वर्ल्ड कप 2011 में खेला गया था जिसे भारत ने जीता था। उस दौरान 'दे घुमा के' टाइटल के साथ थीम सांग लॉन्च हुआ, जो आज भी फैंस का पसंदीदा है।

वहीं क्रिकेट की बात करें तो टीम इंडिया मेगा इवेंट में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेलते हुए करेगी। इससे पहले टीम इंडिया दो प्रैक्टिस मैच भी खेलेगी। रोहित शर्मा एंड कंपनी अपने पहले वार्म-अप मैच में इंग्लैंड को चुनौती देगी, जो कि 30 सितम्बर को खेला जायेगा। इसके बाद भारतीय टीम 3 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ दूसरा अभ्यास मैच खेलेगी। मेजबान देश होने के नाते भारतीय टीम के पास टूर्नामेंट जीतने का बेहतरीन मौका होगा और फैंस को पूरी टीम से काफी उम्मीदें भी हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now