अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की इस साल होने वाली फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम ( 2019-2023 ) की बैठक का आयोजन भारत के कोलकाता शहर में कराने का फैसला लिया गया है। एफटीपी की यह बैठक अप्रैल महीने में 25 और 26 तारीख को आयोजित होगी। इस बैठक में टेस्ट खेलने वाले देश शामिल होंगे, जो आने वाले एफटीपी के 4 सालों में अपने कार्यक्रम के अनुसार होने वाले मैचों पर आखिरी मुहर लगायेंगे। इस खबर की जानकारी आईसीसी के एक निजी अधिकारी ने दी है। आईसीसी के एक निजी अधिकारी ने बयान जारी करते हुए कहा कि एफटीपी पर विचार विमर्श करने के लिए सभी टेस्ट दर्जे वाले देशों ने सहमति जता दी है। चीफ एग्जीक्यूटिव की बैठक का आयोजन पहले दुबई में होना था लेकिन इस बैठक का आयोजन दुबई से कोलकाता कर दिया है। सभी अधिकारी इस बैठक को लेकर कोलकाता में मिलेंगे और एफटीपी को लेकर चर्चा करेंगे। आईसीसी की यह नैतिक जिम्मेदारी होती है कि वह आगामी अंतरराष्ट्रीय मैचों का कार्यक्रम पहले से ही सुनिश्चित कर दे, जिसको लेकर उन्होंने एफटीपी का गठन किया। सभी क्रिकेट बोर्ड एफटीपी को लेकर इस बैठक में अपने भविष्य के कार्यक्रमों को लेकर बातचीत करते नजर आते हैं। दो देशों के बीच होने वाली द्विपक्षीय सीरीज में दोनों बोर्ड की सहमति के बाद आखिरी अनुमति आईसीसी के द्वारा ली जाती है। आईसीसी की मंजूरी के बाद इन सीरीज और टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। हाल ही में आईसीसी ने एफटीपी की बैठक में टेस्ट और एकदिवसीय लीग को लेकर भी बड़ा फैसला लिया था, जिसका आयोजन साल 2019 के अंत में होना तय है। इस लीग में 9 से 13 टीमें हिस्सा लेंगी और टॉप की दो टीमें, जो अंत में एफटीपी के कार्यक्रम से पहले सबसे ऊपर रहेंगी वह फाइनल मुकाबला खेलती हुई नजर आयेंगी।