2023 के ICC T20I प्लेयर ऑफ द ईयर के दावेदारों का हुआ खुलासा, दो शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज को भी मिली जगह 

सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन जबरदस्त रहा
सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन जबरदस्त रहा

आईसीसी ने बुधवार को साल 2023 के T20I प्लेयर ऑफ द ईयर (ICC T20I Cricketer of the Year) बनने की लिस्ट में शामिल खिलाड़ियों के नामों का खुलासा कर दिया। वनडे वर्ल्ड कप के कारण T20I मुकाबले बड़ी टीमों के द्वारा कम मात्रा में खेले गए लेकिन जितने भी मुकाबले हुए, उनमें कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत ही उम्दा रहा। आईसीसी के द्वारा पुरुष वर्ग के T20I प्लेयर ऑफ द ईयर के दावेदारों में भारत के सूर्यकुमार यादव, ज़िम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा, यूगांडा के अल्पेश रमजानी और न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन को शामिल किया गया है।

भारत के सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल भी T20I फॉर्मेट में अपनी कामयाबी जारी रखी और एक बार फिर साबित किया कि आखिर क्यों वो इसमें माहिर माने जाते हैं। सूर्यकुमार साल 2023 में फुल मेंबर नेशन की तरफ से सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों के खिलाफ शतक लगाए और गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बने रहे। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पिछले साल 17 T20I पारियों में 48.86 की औसत और 155.95 के स्ट्राइक रेट से 733 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और पांच अर्धशतक भी निकले।

ज़िम्बाब्वे के सिकंदर रजा के लिए भी पिछला साल व्यक्तिगत रूप से बहुत ही खास रहा। उन्होंने बल्ले और गेंद से टीम के लिये कई मौकों में योगदान दिया। हालाँकि, उनके जबरदस्त प्रदर्शन के बावजूद टीम 2024 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में जगह बनाने से चूक गई। दाएं हाथ के खिलाड़ी ने बल्लेबाजी में 11 पारियों में 51.50 की औसत और 150.14 के स्ट्राइक रेट से 515 रन बनाये। वहीं गेंदबाजी में 14.88 की औसत और 6.57 की इकॉनमी से 17 विकेट अपने नाम किये।

यूगांडा के लिए पिछला साल बहुत ही शानदार रहा और टीम ने 2024 T20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने में कामयाबी हासिल की। यूगांडा के शानदार प्रदर्शन में ऑलराउंडर अल्पेश रमजानी का अहम योगदान रहा। रमजानी ने पिछले साल T20I में सबसे ज्यादा 55 विकेट झटके, वहीं बल्लेबाजी में भी 449 रन बनाये।

न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन के लिए भी सबसे छोटा फॉर्मेट पिछले साल काफी खास रहा और उन्होंने अपनी टीम के लिए कई मौकों पर जबरदस्त खेल दिखाया। साल की शुरुआत में पाकिस्तान दौरे पर उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा था और वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे थे। उन्होंने आखिरी मैच में शतक लगाकर अपनी टीम को सीरीज बराबरी पर ख़त्म करने में मदद की थी। कीवी बल्लेबाज ने पिछले साल 19 पारियों में 44.3 की औसत और 141.87 के स्ट्राइक रेट से 576 रन बनाने में कामयाबी हासिल की।

महिला वर्ग में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल

हेली मैथ्यूज (Photo - Cricket Australia)
हेली मैथ्यूज (Photo - Cricket Australia)

आईसीसी ने महिला वर्ग में T20I प्लेयर ऑफ द ईयर के दावेदारों में कई जबरदस्त खिलाड़ियों को चुना है, जिनमें से किसी एक को विजेता चुनना आसान नहीं होने वाला है। श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू (16 मैचों में 470 रन और 8 विकेट), इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्लेस्टन (11 मैचों में 23 विकेट), वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज (14 मैचों में 700 रन और 19 विकेट) और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पेरी (14 मैचों में 319 रन और 6 विकेट) दावेदारों में शामिल हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now