स्कॉटलैंड को कनाडा ने फिर से चौंकाया, प्रमुख खिलाड़ी ने लगातार दूसरे शतक के साथ गेंदबाजी में भी दिखाया कमाल 

(Photo Courtesy: Cricket Canada)
(Photo Courtesy: Cricket Canada)

ICC Men's Cricket World Cup League 2 के 11वें मैच में कनाडा ने स्कॉटलैंड को 27 गेंद शेष रहते 5 विकेट से हराया और अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए स्कॉटलैंड की टीम ने 47.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 197 का स्कोर बनाया, जवाब में कनाडा की टीम ने 45.3 ओवर में 200/5 का स्कोर बनाया। कनाडा के हर्ष ठाकेर (105* रन और 3 विकेट) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड टीम को अच्छी शुरुआत मिली और ओपनिंग बल्लेबाजों ने 61 रन जोड़े। टीम को पहला झटका 13वें ओवर में लगा और ओपनर जॉर्ज मुन्से 36 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। वहीं, दूसरे ओपनर चार्ली टियर ने 18 रन बनाये और वह 66 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। ब्रेंडन मैकमुलेन और कप्तान रिची बेरिंग्टन की जोड़ी ने स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। मैकमुलेन 33 और बेरिंग्टन 30 रन बनाकर आउट हुए।

यहाँ से विकेटों का सिलसिला शुरू हुआ, जिसकी वजह से स्कोर 140/4 से 168/9 हो गया। ब्रैड व्हील ने 24 और ब्रैडली करी ने नाबाद 8 रन बनाकर स्कोर को 200 के करीब पहुँचाया। 48वें ओवर में 197 के स्कोर पर व्हील के आउट होते ही पारी समाप्त हो गई। कनाडा की तरफ से हर्ष ठाकेर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, कप्तान साद बिन ज़फर और अम्मार खालिद ने दो-दो विकेट लिए।

कनाडा खराब शुरुआत के बावजूद वापसी करने में कामयाब रही

लक्ष्य का पीछा करते हुए कनाडा को शुरुआत में ही एक के बाद एक चार झटके लगे, जिससे स्कोर 34/4 हो गया। यहाँ से हर्ष ठाकेर ने निकोलस किर्टन के साथ पारी को संभाला और शतकीय साझेदारी की। किर्टन ने 44 रनों की पारी खेली और 33वें ओवर में 143 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए। हर्ष ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और लगातार दूसरा शतक जड़ा। उन्होंने नाबाद 105 रनों की पारी खेली और श्रेयस मोव्वा (20*) के साथ मिलकर अपनी टीम को 46वें ओवर में ही जीत दिला दी। स्कॉटलैंड की तरफ से ब्रैड व्हील ने दो विकेट लिए।

Quick Links