स्कॉटलैंड को 15 साल बाद कनाडा के खिलाफ होना पड़ा उलटफेर का शिकार, वनडे मुकाबले में मिली बड़ी हार

स्कॉटलैंड बनाम कनाडा (Photo Courtesy: ICC)
स्कॉटलैंड बनाम कनाडा (Photo Courtesy: ICC)

ICC Men's Cricket World Cup League 2 के आठवें मैच में कनाडा ने स्कॉटलैंड को चौंकाते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए स्कॉटलैंड की टीम ने 50 ओवर खेलकर 215/8 का स्कोर बनाया, जवाब में कनाडा की टीम ने 40.3 ओवर में 220/3 का स्कोर बनाया। कनाडा के परगट सिंह (99 गेंद 87*) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड को आठवें ओवर में पहला झटका लगा और एंड्रू उमीद 8 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे ओपनर जॉर्ज मुन्से ने ब्रैंडन मैकमुलेन के साथ मिलकर स्कोर को 50 के पार पहुँचाया। मैकमुलेन ने 19 रनों की पारी खेली और 61 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। कप्तान रिची बेरिंगटन फ्लॉप रहे और 2 रन ही बना पाए। मुन्से ने अर्धशतक बनाया और 68 रनों की पारी खेलकर 31वें ओवर में 114 के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे।

यहाँ से मैथ्यू क्रॉस और माइकल लीस्क ने पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 150 के पार पहुँचाया। क्रॉस ने 30 और लीस्क ने 40 रनों की पारी खेली। मार्क वॉट ने भी 21 रनों का योगदान दिया और 49वें ओवर में 206 के स्कोर पर चलते बने। स्कॉट करी 5 रन बनाकर आउट हुए, जबकि क्रिस ग्रीव्स 4 रन बनाकर नाबाद रहे। कनाडा की तरफ से डिलन हेइलिगर और निकोलस किर्टन ने दो-दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए कनाडा को आरोन जॉनसन और श्रीमंथा विजयरत्ने ने 64 रनों की शुरुआत दिलाई। जॉनसन ने 28 गेंदों में 43 रन बनाये और नौवें ओवर में आउट हुए। विजयरत्ने ने अर्धशतक जड़ा और 56 रन बनाकर परगट सिंह के साथ शतकीय साझेदारी निभाते हुए स्कोर को 150 के पार पहुँचाया। नवनीत धालीवाल सिर्फ 12 रन बना पाये। परगट सिंह ने 87 रनों की नाबाद पारी खेली और हर्ष ठाकेर (10*) के साथ मिलकर कनाडा को साल 2009 के बाद से वनडे फॉर्मेट में स्कॉटलैंड के खिलाफ पहली जीत दिला दी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now