स्कॉटलैंड ने यूएई को वनडे मुकाबले में किया धराशाई, गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने दिलाई बड़ी जीत

(Photo Courtesy: Scotland Cricket)
(Photo Courtesy: Scotland Cricket)

ICC Men's Cricket World Cup League 2 के नौवें मैच में स्कॉटलैंड की टीम ने यूएई की टीम को 158 गेंदें शेष रहते 8 विकेट के बड़े अंतर से हराया। पहले खेलते हुए यूएई का बल्लेबाजी प्रदर्शन बेहद खराब रहा और टीम 45 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 132 का ही स्कोर बना पाई। जवाब में स्कॉटलैंड ने 23.4 ओवर में 137/2 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। स्कॉटलैंड के ब्रैडली करी (3/21) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और पारी के दूसरे ही ओवर में यूएई के ओपनर मुहम्मद वसीम को पवेलियन का रास्ता दिखाया, जो सिर्फ 1 रन ही बना पाए। वृत्य अरविन्द और अलिशान शरफू के बीच दूसरे विकेट के लिए 26 रनों की साझेदारी हुई लेकिन शरफू 14 रन बनाकर 28 के स्कोर पर चलते बने। आसिफ खान 11 और राहुल चोपड़ा 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अरविन्द ने 26 रनों की पारी खेली और 23वें ओवर में 63 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए।

यहाँ से अयान अफ़ज़ल खान और बासिल हमीद की जोड़ी ने स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। हमीद 15 रन बनाकर 114 के स्कोर पर चलते बने। उनके आउट होते ही निचले क्रम के बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिके और पारी समाप्त हो गई। अयान ने 70 गेंदों में 45 रनों की नाबाद पारी खेली। यूएई की तरफ से ब्रैडली करी ने सबसे ज्यादा तीन और स्कॉट करी ने दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड को जॉर्ज मुन्से और चार्ली टियर की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 42 रनों की शुरुआत दिलाई। मुन्से ने 26 गेंदों में 37 रन बनाये और छठे ओवर में आउट हुए। टियर और ब्रेंडन मैकमुलेन की जोड़ी ने स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। मैकमुलेन ने 39 रनों की पारी खेली। टियर ने अर्धशतक जमाया और 54 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए कप्तान रिची बेरिंग्टन (2*) के साथ अपनी टीम को 24वें ओवर में जीत दिला दी। यूएई की तरफ से अयान अफ़ज़ल खान और बासिल हमीद ने एक-एक विकेट हासिल किया।

Quick Links